Naxal Land Mines Blast: तीन जवान शहीदः तेलंगाना-छत्तीसगढ़ बाॅर्डर पर आईईडी ब्लास्ट, तीन जवान शहीद...

Naxal Land Mines Blast: छत्तीसगढ़ के तेलंगाना बाॅर्डर पर नक्सलियों ने आईईडी विस्फोट किया है। इस ब्लास्ट में तेलंगाना ग्रेहाउंड के तीन जवान शहीद हो गए। बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने फायरिंग भी की। दोनों तरफ से मुठभेड़ जारी है।

Update: 2025-05-08 06:31 GMT

naxal

Naxal Land Mines Blast: तेलंगाना सीमा पर हुये विस्फाट में तीन जवान शहीद हो गये। तीनों जवान तेलंगाना ग्रेहाउंड के थे। तेलंगाना पुलिस के लिए इस साल एंटी नक्सल अभियानों में यह पहली घटना है, जिसमें जवान शहीद हुए हैं। बताया जा रहा है कि तेलंगाना-छत्तीसगढ़ बाॅर्डर पर नक्सलियों ने पहले से लैंडमाइन बिछाए हुये थे।

दरअसल, तेलंगाना के मुलुगु जिले के जंगल में नक्सलियों के मौजूदगी की सूचना पुलिस को मिली थी। जानकारी के बाद ग्रेहाउंड और सुरक्षा बल के जवान अभियान पर निकले थे। मुलुगु के जंगल में जैसे ही जवान पहुंचे माओवादियों ने बारूदी सुरंग विस्फोट कर दिया। इस ब्लास्ट की चपेट में तीन जवान आ गये और मौके पर ही शहीद हो गए।

बताया जा रहा है कि विस्फोट के बाद माओवादियों ने जवानों पर फायरिंग की। जवानों ने भी जवाबी फायरिंग की। अभी भी मुठभेड़ रूक-रूक कर जारी है।

तेलंगाना पुलिस के मुताबिक, सुरक्षाबल के जवान मुलुगु जिले के वजीदु-पुरूर जंगल इलाके में माओवादियों के होने की सूचना पर निकले थे। इसी दौरान वीरभद्रवरम तडापाला पहाड़ियों के पास धमाका हुआ। अभी भी सर्चिंग अभियान जारी है।

Tags:    

Similar News