CG Naxal encounter: नक्सल मुठभेड़ अपडेट, 31 नक्सलियों का एनकाउंटर, 2 जवान शहीद, एके-47, लॉन्चर समेत कई बड़े हथियार बरामद, CM विष्णुदेव बोले-...

Naxal encounter update: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में जवानों ने बड़ी कार्रवाई की है। नक्सलियों के साथ हुये मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 31 माओवादियों को मार गिराया है। मौके से भारी मात्रा में हथियार व विस्फोटक पदार्थ बरामद किया गया है।

Update: 2025-02-09 08:42 GMT
CG Naxal encounter: नक्सल मुठभेड़ अपडेट, 31 नक्सलियों का एनकाउंटर, 2 जवान शहीद, एके-47, लॉन्चर समेत कई बड़े हथियार बरामद, CM विष्णुदेव बोले-...
  • whatsapp icon

CG Naxal encounter: रायपुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाबलों ने बड़े नक्सली ऑपरेशन को अंजाम दिया है। मुठभेड़ में जवानों ने 31 माओवादियों को मार गिराया है। वहीं, नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई में हमारे 2 जवान भी शहीद हो गये हैं। दो जवान घायल हैं, जिन्हें बेहतर उपचार के लिए रायपुर लाया गया है।

जानकारी के मुताबिक, जिला बीजापुर के नेशनल पार्क एरिया कमेटी क्षेत्रांतर्गत जंगल में नक्सली अभियान पर डीआरजी, एसटीएफ एवं बस्तर फाईटर की संयुक्त पार्टी निकली थी। जवानों को देख माओवादियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू की।

जवानों ने भी मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई की। मुठभेड़ स्थल से में अब तक 31 वर्दीधारी माओवादियों के शव बरामद किया गया है। साथ ही भारी मात्रा में AK 47, SLR, INSAS rifle, . 303, BGL launcher हथियार & विस्फोटक पदार्थ भी बरामद किया गया है।

मृत नक्सलियों की पहचान की जा रही है ल  मुठभेड़ में  2 जवान शहीद हुए हैं ल अन्य 2 जवान घायल है। दोनो घायल जवान की हालत खतरे से बाहर है और उन्हें बेहतर इलाज के लिए रायपुर लाया गया है। अतिरिक्त बल को Re-enforcement के लिए भेजा गया। सर्च अभियान जारी है।

सीएम विष्णुदेव ने मुठभेड़ को लेकर सोशल मीडिया में पोस्ट कर लिखा...

बीजापुर जिले के नेशनल पार्क क्षेत्र में सुरक्षाबलों की नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में नक्सलियों के मारे जाने की खबर है।

मुठभेड़ में 2 जवान शहीद एवं 2 जवान के घायल होने की भी दुःखद खबर प्राप्त हुई है।

जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं माननीय केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी के नेतृत्व में मार्च 2026 तक हमारा प्रदेश नक्सलवाद मुक्त होकर रहेगा। इस दिशा में सुरक्षाबल के जवान निरंतर सफलता हासिल कर लक्ष्य की ओर तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। देश-प्रदेश में कैंसर रूपी नक्सलवाद का अंत तय है।

ईश्वर से शहीद जवानों की आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिजनों को संबल प्रदान करने व घायल जवानों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।


Tags:    

Similar News