Narayanpur News: जवानों से भरी गाड़ी पलटी, 17 जवान घायल, चार की हालत गंभीर...
Road Accident
नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के अंतागढ़ नारायणपुर सड़क पर बीएसएफ जवानों से भरी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में 17 जवान घायल हो गए। इनमें से 4 जवान गंभीर रूप से घायल है। घायलों को उपचार के लिए नारायणपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दरअसल, ये पूरा मामला नारायणपुर और कांकेर के जिला सीमावर्ती थाना रावघाट और ताडोकी के बीच का है। आज 162 बटालियन बीएसएफ के जवान कांकेर के सरगीपाल फुलपाड कैम्प से डयूटी के बाद अंतागढ़ आ रहे थे। इस दौरान उनकी वाहन अनियंत्रित होकर कुम्हारी गांव के पास पलट गई। इस घटना में 17 जवान घायल हो गए। वहीं, चार की हालत गंभीर बताई जा रही है। हालात नाजुक को देखते हुए उन्हें रायपुर रेफर किया गया है।
बताया जा रहा है कि वाहन की स्टेरिंग फेल होने की वजह से ये हादसा हुआ। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।