Mungeli News: युवक का अपहरण कर रात भर पिटाई, फिर अधमरा कर घर के सामने फेंका, इलाज के दौरान युवक की मौत

Mungeli News: युवक का अपहरण कर बदमाशो ने रातभर पिटाई की। फिर घर के बाहर फेंक कर भाग गए। अस्पताल में इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी हैं।

Update: 2025-12-27 03:29 GMT

Mungeli Crime News: मुंगेली। मुंगेली जिले के जरहागांव थाना अंतर्गत बरेला गांव में रहने वाले युवक का बदमाशों ने दिनदहाड़े अपहरण कर लिया। उसे कार में बिठाकर सुनसान जगह पर ले जाकर बदमाशों ने लाठी से जमकर पिटाई की। मारपीट के बाद अधमरा हुए युवक को शुक्रवार की सुबह उसके घर के सामने छोड़कर भाग गए। परिजन घायल युवक को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर जरहागांव पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। परिजनों से पूछताछ कर संदेहियों की तलाश की जा रही है। मामला जरहागांव थाना क्षेत्र का है।

मुंगेली जिले के अंतर्गत जरहागांव थाना क्षेत्र के ग्राम बरेला निवासी रामकुमार धुरी (20) खेती किसानी में परिवार का हाथ बंटाते थे। गुरुवार की शाम छह बजे वे गांव में ही बैंक के पास खड़े थे। तभी कार सवार पांच युवक वहां पर आए। युवकों ने रामकुमार को खींचकर कार में बिठा लिया। युवक उसे कार में बिठा कर जरहागांव की ओर भाग निकले। इसकी जानकारी होने पर परिजन रातभर उसकी तलाश कर रहे थे।

इधर कार सवार युवक रामकुमार को सुनसान जगह पर लेकर बेरहमी से पिटाई करने लगे। मारपीट से गंभीर रूप से घायल रामकुमार को शुक्रवार की सुबह उसके घर के पास छोड़कर भाग निकले। परिजन उसे तखतपुर स्थित अस्पताल लेकर गए, जहां इलाज के दौरान इसकी तब मौत हो गई। अस्पताल प्रबंधन ने इसकी जानकारी तखतपुर पुलिस को दी। मामला जरहागांव थाना क्षेत्र का होने के कारण पुलिस ने वहां जानकारी दी। जरहागांव पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर शव कब्जे में ले लिया। शनिवार की सुबह शव का पीएम कराया जाएगा। परिजनों से मिली जानकारी के आधार पर जरहागांव पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। संदेहियों की तलाश में पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी है। प्राथमिक पूछताछ में पुरानी रंजिश की बात सामने आई है।

इस मामले में मुंगेली एसपी भोजराम पटेल ने बताया कि जरहागांव के बरेला में की सूचना मिली है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम के लिए भिजवा दिया है। पूछताछ के आधार पर मिली जानकारी के आधार पर जांच आगे बढ़ाई जा रही है।

Tags:    

Similar News