Mungeli News: खनिजों के अवैध खनन, परिवहन और भंडारण पर प्रशासन की गाज, 13 हाइवा को जप्त कर 9 लाख रुपए किए गया जुर्माना वसूल
Mungeli News: खनिजों के अवैध उत्खनन,भंडारण और परिवहन पर मुंगेली जिला प्रशासन की संयुक्त टीमों ने कार्यवाही कर 13 हाइवा जब्त कर 9 लाख 61 हजार रुपए जुर्माना वसूला गया है।
Mungeli News: मुंगेली। मुंगेली जिले में खनिजों के अवैध उत्खनन,परिवहन और भंडारण पर मुंगेली जिला प्रशासन की गाज गिरी है। अवैध ,उत्खनन, परिवहन और भंडारण पर कलेक्टर राहुल देव के निर्देश पर संयुक्त टीमों ने कार्यवाही की है। परिवहन,खनिज,राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त दल द्वारा 13 हाइवा को जब्त कर 9 लाख 61 हजार रुपए से अधिक का अर्थदंड वसूली की गई है।
कलेक्टर राहुल देव ने अवैध उत्खनन, परिवहन और भंडारण पर कार्यवाही हेतु विभिन्न विभागों की टीमों को आपस में समन्वय स्थापित कर कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए थे। इसी तारतम्य में विभिन्न विभागों ने संयुक्त टीम गठित कर कार्यवाही हेतु छापा मार कार्यवाही की है।
जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि उड़नदस्ता दल द्वारा मोटरयान अधिनियम का उल्लंघन करने पर हाइवा क्रमांक सीजी 28 जे 7555, सीजी 28 पी 0540, सीजी 28 जे 4772, सीजी 28 एन 7310, सीजी 28 एन 8279, सीजी 28 आर 5750, सीजी 09 जेपी 6780, सीजी 28 आर 7925, सीजी 09 जेएन 7672, सीजी 28 क्यू 9001, सीजी 28 एन 9002, सीजी 28 क्यू 2721 और सीजी 28 पी 1028 को जब्त कर संबंधित के विरूद्ध 05 लाख 33 हजार रूपए का अर्थदण्ड लगाया गया है। इसी तरह खनिज विभाग द्वारा उक्त 13 वाहनों पर शासन के नियमानुसार 04 लाख 28 हजार 578 रूपए का अर्थदण्ड लगाया गया है।
दोनों विभाग द्वारा कुल 09 लाख 61 हजार 578 रूपए का अर्थदण्ड लगाया गया है। बता दें कि 10 दिसंबर को संयुक्त दल द्वारा रायपुर रोड बायपास मुंगेली में 05 हाइवा में गिट्टी एवं 08 हाइवा में रेत का अवैध परिवहन करते 13 हाइवा को जप्त किया गया था और वाहन चालकों द्वारा परिवहन संबंधी अनुमति पत्र, रायल्टी या कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर हाइवा को जप्त कर पुलिस लाइन लालाकापा रक्षित निरीक्षक के सुपुर्द किया गया।