Mukesh Chandrakar Murder Case: पत्रकार हत्याकांड के मास्टर माइंड सुरेश चंद्रकार का कंट्रेक्टर लायसेंस निलंबित, सरकार ने 207 करोड़ का टेंडर किया रद्द...

Mukesh Chandrakar Murder Case: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में मुकेश चंद्रकार हत्याकांड में पीडब्लूडी ने आज बड़ा कार्रवाई करते हुए घटना के मास्टरमाइंड सुरेश चंद्रकार का ए केटेगरी का कंट्रेक्टर लायसेंस को निलंबित कर दिया। यहीं नहीं, 207 करोड़ के उसके छह टेंडर को भी रद्द कर दिया गया है। याने सुरेश चंद्रकार का अब पूरा साम्राज्य खतम हो जाएगा।

Update: 2025-01-07 10:12 GMT

Mukesh Chandrakar Murder Case: रायपुर। छत्तीसगढ़ के साथ पूरे देश के मीडिया जगत को हिला देने वाले पत्रकार मुकेश चंद्रकार हत्याकांड के तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना के मास्टर माइंड और अरबपति ठेकेदार सुरेश चंद्रकार को भी पुलिस ने कल हैदराबाद से अरेस्ट कर लिया।

इधर, पीडब्लूडी ने सुरेश चंद्रकार को ऐसा तगड़ा झटका दिया है कि वह अगर जमानत पर जेल से छूटकर आ भी गया तो वह फिर अब छत्तीसगढ़ में ठेकेदारी नहीं कर पाएगा।

पीडब्लूडी ने सुरेश चंद्रकार का ए केटेगरी का कंट्रेक्टर लायसेंस निलंबित कर दिया है। शायद कानूनी लाभ उसे न मिले, इसलिए अभी लायसेंस निलंबित किया गया है, बाद में उसे निरस्त किया जाएगा। इसके साथ ही पीडब्लूडी ने बस्तर में रोड निर्माण के उसके करोड़ों के सारे टेडर निरस्त कर दिया है।

207 करोड़ के टेंडर निरस्त

पीडब्लूडी ने नेलसनार-कोडोली-मिरतूर-गंगलूर की 52 किलोमीटर के 30 भागों में से 17 हिस्सों का काम सुरेश चंद्रकार को दिया था। इसमें से उसने 12 पूरा कर दिया है। बचे पांच काम 25 करोड़ के हैं। इसे अब निरस्त कर दिया गया है। याने इसका ठेका अब किसी दूसरे ठेकेदार को दिया जाएगा। इसी तरह कुटरु-फरसगढ़ रोड का 182 करोड़ का टेंडर निरस्त किया गया है। याने कुल मिलाकर 207 करोड़ के काम निरस्त हुए हैं।

यहां देखिए आदेश






Tags:    

Similar News