Monsoon in Chhattisgarh: कल भारी बारिश, मौसम विभाग ने रेड और ऑरेंज अलर्ट किया जारी, इन जिलों में फटेंगे बादल, घर से निकलते समय रखे सावधानी

Monsoon in Chhattisgarh: दोपहर बाद बादल तो छाये हुये हैं पर वर्षा नहीं हो रही है। जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत नहीं मिल रही है। ऐसे में बारिश वाले दिनों में वर्षा नहीं होने से लोग रात में भी कुलर और एसी चलाने लगे है

Update: 2024-07-19 07:19 GMT

Monsoon in Chhattisgarh रायपुर। छत्तीसगढ़ में कल से कई जिलों में भारी से अति भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग की माने तो कल जिन जिलों में अलर्ट जारी हुआ है उन जिलों में बादल फटने से मूसलाधार बरसात होगी।

दरअसल, छत्तीसगढ़ में इन दिनों बरसात वाले मौसम में जमकर गर्मी पढ़ रही है। लोग उमस वाली गर्मी से परेशान है। दोपहर बाद बादल तो छाये हुये हैं पर वर्षा नहीं हो रही है। जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत नहीं मिल रही है। ऐसे में बारिश वाले दिनों में वर्षा नहीं होने से लोग रात में भी कुलर और एसी चलाने लगे है। अब प्रदेश में मानसून दोबारा सक्रिय होने से भारी बारिश का सिलसिला शुरू होने वाला है। जिससे लोगों को गर्मी से काफी हद तक के राहत जरूर मिलेगी।

मौसम विभाग की माने तो 19 व 20 जुलाई को मध्य एवं दक्षिण छत्तीसगढ़ में भरी से अतिभारी वर्षा होने की संभावना है। मध्य और निकटवर्ती बंगाल की खाड़ी पर निम्र दबाव का क्षेत्र संबंधित चक्रवाती परिसंचरण मध्य क्षोभमंडल स्तर तक उंचाई के साथ दक्षिण पश्चिम की ओर झुका हुआ है। अगले दिनों के दौरान अधिक चिन्हित होने ओर उत्तर पश्चिम ओडिशा तट की ओर बढ़ने की संभावना है। कतरनी क्षेत्र लगभग 20°N तल से 3.1 और 5.8 किमी के बीच स्थित है जो उंचाई के साथ दक्षिण की ओर झुका हुआ है।

20 जुलाई रेड़ अलर्ट जारी 

मौसम विभाग ने सुकमा और बीजापुर के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। इन दोनों जिलों में मूसलाधार बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि एकदम जरूरी हो तो सावधनी बरतते हुये ही घर से निकले या फिर बाहर जाने से बचे।

ऑरेंज अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने दंतेवाड़ा, बस्तर, कोंडागांव, नारायणपुर, कांकेर, बालोद, धमतरी, गरियाबंद शामिल है। इन जिलों में अति भारी बारिश का आॅरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

वहीं, राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर, महासमुंद, बलौदाबाजार, के लिए हैवी रैन का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में भारी बारिश हो सकती है।

जानिए कहाँ कितनी बारिश हुई

राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक एक जून 2024 से अब तक राज्य में 294.7 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून 2024 से आज 19 जुलाई सवेरे तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार बीजापुर जिले में सर्वाधिक 604.8 मिमी और सरगुजा जिले में सबसे कम 138.2 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है।

राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सूरजपुर जिले में 204.3 मिमी, बलरामपुर में 339.1 मिमी, जशपुर में 240.8 मिमी, कोरिया में 249.5 मिमी, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 205.9 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी।

इसी प्रकार, रायपुर जिले में 265.5 मिमी, बलौदाबाजार में 300.5 मिमी, गरियाबंद में 363.2 मिमी, महासमुंद में 232.7 मिमी, धमतरी में 296.9 मिमी, बिलासपुर में 339.9 मिमी, मुंगेली में 315.9 मिमी, रायगढ़ में 332.1 मिमी, सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 204.4 मिमी, जांजगीर-चांपा में 313.7 मिमी, सक्ती में 275.2 कोरबा में 395.0 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 342.1 मिमी, दुर्ग में 184.4 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी। कबीरधाम जिले में 259.4 मिमी, राजनांदगांव में 260.3 मिमी, मोहला-मानपुर-अंबागढ़चौकी में 280.2 मिमी, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में 191.0 मिमी, बालोद में 278.1 मिमी, बेमेतरा में 172.6 मिमी, बस्तर में 411.9 मिमी, कोण्डागांव में 303.7 मिमी, कांकेर में 298.6 मिमी, नारायणपुर में 333.3 मिमी, दंतेवाड़ा में 326.0 मिमी और सुकमा जिले में 464.8 मिमी औसत वर्षा एक जून से अब तक रिकार्ड की गई।

Tags:    

Similar News