Minister Shyambihari Jaiswal: मंत्री के जन्मदिन विज्ञापन में पीएम मोदी की फोटो नहीं, कांग्रेस प्रवक्ता ने लिया मौज, पढ़िये क्या लिखा...

Minister Shyambihari Jaiswal: छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल का आज जन्मदिन है। मीडिया में प्रकाशित इश्तेहार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो नहीं लगी है। कांग्रेस प्रवक्ता ने इसको लेकर फेसबुक पर चुटकी ली है। नीचे पढ़िये उन्होंने क्या लिखा है...

Update: 2025-10-01 13:01 GMT

Minister Shyambihari Jaiswal: रायपुर। छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। जाहिर है, जनप्रतिनिधियों का जन्मदिन धूम-धड़ाके के साथ मनता है। रैलियां, जलसे, मेल-मुलाकात जैसे जनता से जुड़ने वाले कार्यक्रमों के साथ मीडिया में विज्ञापन भी लगते हैं।


कुछ विज्ञापन खुद नेताओं द्वारा जारी किए जाते हैं, और कुछ समर्थक भी प्रकाशित कराते हैं। विज्ञापनों में लगी फोटुओं की साइज और पोजिशन का बड़ा महत्व होता है। सियासी हल्को में इसे बड़ी बारीकी से गौर किया जाता है कि किसकी फोटो बड़ी है, किसकी छोटी। मंत्री के बगल में कौन है तो कौन सबसे उपर की कतार में है। विज्ञापन में लगी फोटो से पता चलता है कि कौन मंत्री के गुड बुक में है और उसकी साइज से भान होता है कि कौन संबंधित नेता के निकट है।

बहरहाल, स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल के जन्मदिन के विज्ञापन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगतप्रकाश नड्डा से लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री, सभी मंत्रियों से लेकर संगठन के नेताओं तथा उनके समर्थकों की फोटो लगी हैं। मगर पीएम मोदी की नहीं है।

विज्ञापन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो क्यों नहीं लगी, ये तो स्वास्थ्य मंत्री के समर्थक बताएंगे। हो सकता है, भूलवश छूट गया हो या फिर देश के प्रधानमंत्री जैसे बड़े शख्सियत की फोटो लगाना मुनासिब न समझा गया हो। मगर इस पर कांग्रेस के प्रवक्ता आरपी सिंह ने मौज ले ली। फेसबुक पर उन्होंने लिखा...लीजिए अब मंत्रीजी के जन्मदिन वाले विज्ञापन में मोदी जी की फोटो गायब है, चलो छत्तीसगढ़ भाजपा में कोई तो है जो मोदीजी की परवाह नहीं करता।

Tags:    

Similar News