Mahtari Vandana Job: महतारी वंदना महिला एफपीओ व सीईओ पद पर निकली भर्ती, सैलरी होगी इतनी
Mahtari Vandana Job: महतारी वंदना महिला फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड गोटाटोला मोहला के व्यवसाय प्रबंधन नेतृत्व समीक्षा विश्रीय मामलों की देखरेख एवं निगरानी हेतु सीईओ का चयन किया जाना है...
Mahtari Vandana Job मोहला। महतारी वंदना महिला फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड गोटाटोला मोहला के व्यवसाय प्रबंधन नेतृत्व समीक्षा विश्रीय मामलों की देखरेख एवं निगरानी हेतु सीईओ का चयन किया जाना है। जिस हेतु आवेदन/बायोडाटा आमंत्रित है। यह भर्ती पूर्णत: अस्थायी रूप से की जावेगी। तथा पूर्णत: एफपीओ के अधीन होगी इसका किसी भी शासकीय, अद्धशासकीय, निजी संस्था से कोई संबंध नहीं है।
आवेदन की अंतिम तिथि 4 अक्टुबर 2024 तक पता-महतारी वंदना महिला फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड गोटाटोला, विकासखण्ड मोहला, जिला - मोहला मानपुर अं.चौकी (छ.ग.), पिन - 491666 में केवल ऑफलाईन माध्यम से आवेदन स्वीकार किये जायेंगे। शैक्षणिक योग्यता शासन द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कृषि, कृषि विपणन, उद्यानिकी कृषि व्यवसाय प्रबंधन में स्नातक या बीबीए या समकक्ष।
अन्य योग्यता हिन्दी अंग्रेजी एवं स्थानीय भाषा का ज्ञान के साथ ही कम्प्यूटर लेखा एवं डाटा प्रबंधन आयु सीमा 01.01.2024 की स्थिति में 21 वर्ष से अधिक तथा 45 वर्ष से कम हो। मानदेय मासिक एकमुश्त 15000/- से 25000/- प्रतिमाह बी.ओ.डी. सदस्यों के अनुमोदन उपरान्त।
कोंडागांव में 23 एवं 24 सितम्बर को होगा प्लेसमेंट कैम्प
रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र कोण्डागांव द्वारा 23 सितम्बर 2024 को शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था मर्दापाल एवं 24 सितम्बर 2024 को जनपद पंचायत केशकाल में समय पूर्वान्ह 10ः30 बजे से सायं 3ः00 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जायेगा।
इस प्लेसमेंट कैम्प में निजी क्षेत्र के नियोजकों द्वारा 350 रिक्त पदों पर भर्ती की जायेगी। जिला रोजगार अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि गार्डियन्स सिक्योरिटी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड में सिक्योरिटी गार्ड के 300 पदों के लिए 12वीं एवं स्नातक, सिक्योरिटी सुपरवाइजर के 50 पदों के लिए 12वीं एवं स्नातक में एनसीसी के साथ 1 वर्ष का अनुभव होना आवश्यक है।
पात्र एवं इच्छुक युवक अपने समस्त शैक्षणिक योग्यता, रोजगार पंजीयन, निवास, जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड आदि मूल दस्तावेज के छांयाप्रति एवं पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ सहित उक्त दिवस को प्लेसमेंट कैम्प में उपस्थित होकर रोजगार के अवसर का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।