Mahasamund News: गैस सिलेंडर से भरी पिकअप में लगी आग VIDEO...मिसाइल की तरह सिलेंडर हुए ब्लास्ट, धमाकों से मची अफरा-तफरी
Gas Cylinder Blast: महासमुंद: छत्तीसगढ़ के महासमुंद में नेशनल हाइवे 53 पर उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जब गैस सिलेंडरों से भरी एक पिकअप वाहन में आग लग गई। इतना ही नहीं आग लगने से गैस सिलेंडर किसी मिसाइल की तरह ब्लास्ट (Gas Cylinder Blast) होने लगे, जिसका वीडियो भी सामने आया है।
Mahasamund News
Gas Cylinder Blast: महासमुंद: छत्तीसगढ़ के महासमुंद में नेशनल हाइवे 53 पर उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जब गैस सिलेंडरों से भरी एक पिकअप वाहन में आग लग गई। इतना ही नहीं आग लगने से गैस सिलेंडर किसी मिसाइल की तरह ब्लास्ट (Gas Cylinder Blast) होने लगे, जिसका वीडियो भी सामने आया है।
मिसाइल की तरह ब्लास्ट हुए गैस सिलेंडर
यह घटना सिंघोड़ा थाना क्षेत्र में हुआ है। यहां गैस सिलेंडरों से भरी एक पिकअप अचानक धू-धूकर जलने लगी और उसमें रखे गैस सिलेंडर भी किसी मिसाइल की तरह यहां-वहां उड़-उड़कर ब्लास्ट होते रहे। सूचना के बाद प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंच गई और स्थिति को नियंत्रण करने में जुट गई। वहीं इस पूरे घटनाक्रम का किसी ने वीडियो भी बना लिया अब जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
घटना स्थल पर पहुंचे कलेक्टर-ASP
जानकारी के मुताबिक, गैस सिलेंडरों से भरी पिकअप सोमवार को छुईपाली गांव के पास पहुंची थी। इसी दौरान उसमें अचानक आग लग गई और आग के लगते ही गैस सिलेंडर ब्लास्ट होने लगे। घटना की सूचना मिलते ही कलेक्टर विनय कुमार लहंगे और एएसपी प्रतिभा पांडे घटना स्थल पर पहुंचे। साथ ही पूरे क्षेत्र में घेराबंदी की गई, ताकी कोई जानहानी न हो। वहीं इस पूरे घटना का वीडियो भी सामने आया है।