Mahasamund News: 4.75 करोड़ का गांजा पकड़ाया, 950 किलो गांजा के साथ दो अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार...

Mahasamund News: छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में ऑपरेशन निश्चय के तहत एंटी नारकोटिक्स फोर्स व थाना कोमाखान पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में दो अंतर्राज्यीय तस्करों को पकड़ा गया है। आरोपियों के कब्जे से करोड़ों का गांजा भी जब्त किया गया है।

Update: 2026-01-19 13:20 GMT

Mahasamund News: महासमुंद। छत्तीसगढ़ के महासमुंद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने दो अन्तर्राज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 4.75 करोड़ का गांजा जब्त किया गया है। दोनों आरोपी महाराष्ट्र के रहने वाले है।

पुलिस ने ऐसे पकड़ा 4 करोड़ 75 लाख का गांजा

दरअसल, ऑपरेशन निश्चय के तहत जिले की एंटी नारकोटिक्स फोर्स द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर प्रभावी नियंत्रण के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है। मादक पदार्थ सप्लाई के पूरे नेटवर्क को ध्वस्त करने के उद्देश्य से end to end इन्वेस्टिगेशन करते हुए सोर्स व डिस्ट्रीब्यूशन पॉइंट तक प्रभावी कार्रवाई की जा रही है।

इसी क्रम में थाना कोमाखान क्षेत्र में जिले की एंटी नारकोटिक्स फोर्स व थाना कोमाखान पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के कब्जे व गांजा परिवहन में प्रयुक्त वाहन से 950 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती 4 करोड़ 75 लाख रुपये परिवहन में प्रयुक्त आईचर ट्रक क्रमांक MH 20EG 3969 कीमती 15 लाख रुपये, 2 नग मोबाइल कीमती 7 हजार रुपये व नगद 4050 रुपये जब्त किया गया।

प्रकरण में आरोपीगण का कृत्य एनडीपीएस अधिनियम की धारा 20 के अंतर्गत दण्डनीय पाए जाने से थाना कोमाखान में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। प्रकरण में end to end इन्वेस्टिगेशन की प्रक्रिया में फॉरवर्ड लिंक एवं बैकवर्ड लिंक को पकड़ने हेतु टीम रवाना की गई है।

गिरफ्तार आरोपी

1. अक्षय भोरजे पिता पद्माकर भोरजे उम्र 26 वर्ष, निवासी अकोला देव, थाना टेमणी, जिला जालना, महाराष्ट्र।

2. सुभम आरटे पिता बालाजी आरटे उम्र 24 वर्ष, निवासी कुच्चबघवा, जुना जालना, थाना कदीम, जिला जालना, महाराष्ट्र।

जब्त संपत्ति

1. 950 किलोग्राम गांजा कीमती 4 करोड़ 75 लाख रुपये।

2. आईचर ट्रक क्रमांक MH 20EG 3969 कीमती 15 लाख रुपये।

3. 02 नग मोबाइल कीमती 7 हजार रुपये।

4. नगद 4050 रुपये।

कुल जुमला कीमती 4 करोड़ 90 लाख 11 हजार 50 रुपये।

विगत 01 माह में जिले में समग्र कार्यवाही

एंटी नारकोटिक्स कार्रवाई

1. नारकोटिक्स एक्ट अंतर्गत 17 प्रकरणों में कुल 1918 किलोग्राम 610 ग्राम अवैध गांजा कीमती 9 करोड़ 51 लाख 33 हजार रुपये जप्त किया गया है। इस कुल कार्यवाही में यह परिलक्षित हुआ है कि गांजा ओडिशा से निकलकर अलग अलग राज्यों की ओर ले जाया जा रहा था।

3. गांजा के अतिरिक्त 146 कोडीन सिरप कीमती 28 हजार 900 रुपये जप्त किया गया है।

4. तस्करी में प्रयुक्त 19 वाहन कीमती 69 लाख 65 हजार रुपये जप्त किए गए हैं तथा 40 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं।

अन्य सफलताएं

1. आबकारी एक्ट अंतर्गत 13 प्रकरणों में कुल 1732 लीटर 300 एमएल अवैध शराब जप्त कर 121 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं।

2. 01 वर्ष से अनसुलझे हत्या प्रकरण का खुलासा कर आरोपी गिरफ्तार किया गया।

3. थाना सांकरा क्षेत्र में 02 माह पूर्व घटित बड़ी चोरी के प्रकरण में खुलासा कर सोने के आभूषण वजन 471.24 ग्राम कीमती 68 लाख 81 हजार रुपये तथा चांदी के आभूषण वजन 1 किलो 429.53 ग्राम कीमती 4 लाख 03 हजार रुपये बरामद किया गया है।

बॉर्डर चेकिंग व नाकाबंदी

जिले की सीमा व बॉर्डर एरिया में संदिग्ध वाहनों की चेकिंग बढ़ाई गई है। साथ ही इंटर स्टेट नाकों को सक्रिय कर लगातार नाकाबंदी एवं सघन जांच कराई जा रही है, ताकि अवैध गांजा तस्करी पर प्रभावी रोक लगाई जा सके।

Tags:    

Similar News