Mahasamumd Teacher Suspended: छात्रों को बिना पढ़ाये घर जाने वाले शिक्षक पर गिरी गाज, हुए निलंबित...
Mahasamumd Teacher Suspended: हाजिरी रजिस्टर में साइन कर बिना पढ़ाये घर जाने वाले शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है। जांच रिपोर्ट के आधार पर शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
Mahasamumd Teacher Suspended: महासमुंद। सरायपाली ब्लॉक के शासकीय उच्च प्राथमिक शाला कोटद्वारी में पदस्थ शिक्षक जयंत साहू को संभागीय संयुक्त संचालक रायपुर राकेश कुमार पांडे ने निलंबित कर दिया है। शिक्षक पर नियमित स्कूल नहीं आने, स्कूल जाकर उपस्थिति पंजी में हस्ताक्षर कर बिना अध्यापन करवाए घर चले जाने का आरोप था। सहायक संचालक की टीम ने स्कूल पहुंच कर जांच की, जिसके बाद निलंबन आदेश जारी किए गए।
19 अक्टूबर को रायपुर से सहायक संचालक की टीम जांच के लिए कोटद्वारी मिडिल स्कूल पहुंची। जांच में नियमित स्कूल नहीं आने व स्कूल पहुंचने पर अध्यापन कार्य नहीं करने की बात सामने आई थी। बता दें कि मिडिल स्कूल कोटद्वारी के पालकों व शाला विकास समिति ने शिक्षक जयंत कुमार साहू के नियमित स्कूल नहीं आने, स्कूल पहुंचने पर बच्चों को अध्यापन कार्य नहीं करवाने, बिना आवेदन दिए स्कूल से नदारद रहने आदि की शिकायत की थी। जांच के लिए शिक्षा विभाग से संभागीय कार्यालय रायपुर के सहायक संचालक अजीत सिंह जाट की जांच टीम स्कूल पहुंची थी।
जांच के दौरान जांच टीम ने बच्चों, पालकों, शिक्षकों, प्रधान पाठक के बयान लिए। शिक्षक के नियमित स्कूल नहीं आने, स्कूल आने पर अध्यापन कार्य नहीं करने आदि बात सामने आई थी। जांच टीम ने जांच रिपोर्ट बनाकर अग्रिम कार्रवाई के लिए भेजी थी।
जांच रिपोर्ट के आधार पर स्कूल में अध्यापन कार्य नहीं करवाने, नियमित स्कूल नहीं आने पर उन्हें राकेश कुमार पांडे संभागीय संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग रायपुर के द्वारा छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम तीन का उल्लंघन करने पर उसे सिविल सेवा नियम 1966 के नियम 9 (एक) के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में जीवन निर्वाह की भत्ता मिलेगा। शिक्षक को विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय देवभोग गरियाबंद में अटैच किया गया है।