LPG Cylinder Subsidy: रक्षाबंधन पर बहनों को उपहार, एलपीजी सिलेंडर पर 300 रूपये की सब्सिडी रहेगी जारी, CM विष्णुदेव ने जताया PM का आभार
LPG Cylinder Subsidy: रक्षाबंधन पर प्रधानमंत्री ने बहनों को बड़ी खुशखुबरी दी है। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 10.33 करोड़ महिलाओं के खाते में सब्सिडी का पैसा आता रहेगा।
LPG Cylinder Subsidy: नई दिल्ली-रायपुर। मोदी सरकार ने देश की करोड़ों बहनों को बड़ा उपहार दिया है। एलपीजी गैस सिलेंडर पर मिलने वाली सब्सिडी महिलाओं के खाते में आती रहेगी।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत प्रति LPG सिलेंडर पर 300 की सब्सिडी को वित्त वर्ष 2025-26 तक जारी रखने के केंद्रीय मंत्रिमंडल के निर्णय का स्वागत करते हुए इस महत्वपूर्ण निर्णय के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद दिया है।
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि रक्षाबंधन के इस पावन पर्व पर देश की करोड़ों बहनों के लिए यह एक सच्चे मायनों में मंगलकारी उपहार है। प्रधानमंत्री मोदी ने माताओं-बहनों की रसोई की चिंता समझते हुए, उनके स्वास्थ्य और सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। यह निर्णय मातृशक्ति के सम्मान की भावना का जीवंत उदाहरण है।
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा 12,000 करोड़ की लागत की इस पहल से 10.33 करोड़ उज्ज्वला लाभार्थी परिवारों को सीधे राहत देगा।
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि हमारी माताएँ और बहनें परिवार की रीढ़ हैं। उनके श्रम को सम्मान देना, उनकी चिंता को समझना और उन्हें सुविधा देना सरकार की नैतिक जिम्मेदारी है।
मुख्यमंत्री साय ने केंद्र सरकार के इस फैसले को गरीबों, महिलाओं और ग्रामीण परिवारों के सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण जनकल्याणकारी कदम बताया। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की भी लाखों बहनें इस निर्णय से लाभान्वित होंगी जिससे उनके रसोई के खर्च का बोझ कम होगा, और धुएँ से मुक्त, सुरक्षित व स्वास्थ्यप्रद जीवन प्राप्त होगा।