Loksabha Chunav 2024: आचार संहिता की समाप्ति कब? तेलांगना के DGP कांड से अफसर सतर्क, CEO रीना बाबा कंगाले ने बताया...
Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद लोगों की उत्सुकता अब आचार संहिता समाप्ति पर है। इस बारे में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से एनपीजी न्यूज ने बात की।
Loksabha Chunav 2024: रायपुर। कल काउंटिंग के साथ ही लोकसभा चुनाव 2024 संपन्न हो गया है। मगर चुनाव आयोग ने अभी तक औपचारिक तौर पर इसका ऐलान नहीं किया है। हालांकि, आयोग ने 16 मार्च को लोकसभा चुनाव का कार्यक्रम जारी किया था, उसमें सात जून तक चुनावी प्रक्रिया चलना बताया था।
हालांकि, काउंटिग के बाद मान लिया जाता है कि आचार संहिता समाप्त जैसा हो गया। इसके बाद मंत्रियों, अधिकारियों की सक्रियता बढ़ जाती है। अधिकारी भी मंत्रियों से मिलना शुरू कर देते हैं। मगर पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान तेलांगना के डीजीपी काउंटिंग के बाद भावी मुख्यमंत्री से मिलने पहुंच गए थे। चुनाव आयोग ने इसे गंभीरता से लेते हुए डीजीपी को सस्पेंड कर दिया था। इसको देखते मंत्री, अफसर अभी आचार संहिता को लेकर काफी सतर्क हैं।
सीईओ रीना बाबा ने बताया
छत्तीसगढ़ की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले ने एनपीजी न्यूज को बताया कि 6 जून तक आचार संहिता प्रभावशील रहने का कार्यक्रम चुनाव आयोग से जारी हुआ था। उन्होंने बताया कि आयोग से इसके लिए प्रॉपर आदेश आता है। उसके बाद यहां भी आदेश जारी कर सभी को सूचित कर दिया जाएगा। बता दें, विधानसभा चुनाव के दो दिन बाद भी मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से आचार संहिता समाप्ति के आदेश जारी हुए थे।
7 जून से सामान्य कामकाज
कल छह जून को आदेश जारी होने के बाद अब सात जून से सारे सरकारी कामकाज अब सामान्य रुप से संचालित होने लगेंगे। 16 मार्च से आचार संहिता प्रभावशील होने के बाद सरकार द्वारा नई घोषणाएं, शिलान्यास, उद्घाटन, नियुक्ति, तबादले, पोस्टिंग पर ब्रेक लग गया था। अब सात जून से फिर प्रारंभ हो जाएगा।