Korea Diarrhea News: डायरिया का प्रकोप: उल्टी-दस्त से दो लोगों की मौत, 4 का इलाज जारी, जानिए डायरिया के लक्षण और इलाज

Diarrhea Ke Lakshan Aur Ilaj: कोरिया: छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले के बैकुंठपुर में डायरिया का प्रकोप देखने को मिला है, जहां दो लोगों की उल्टी और दस्त से मौत हो गई। वहीं 4 लोगों का इलाज अस्पताल में जारी है। डायरिया से मौत की सूचना से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है।

Update: 2025-09-28 12:14 GMT

Korea Diarrhea News

Diarrhea Ke Lakshan Aur Ilaj: कोरिया: छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले के बैकुंठपुर में डायरिया का प्रकोप देखने को मिला है, जहां दो लोगों की उल्टी और दस्त से मौत हो गई। वहीं 4 लोगों का इलाज अस्पताल में जारी है। डायरिया से मौत की सूचना से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है।

9 लोग हुए थे डायरिया के शिकार 

जानकारी के मुताबिक, बैकुंठपुर जनपद के पहाड़पारा इलाके में डायरिया फैल गया है। जिसकी चपेट में 9 लोग आ गए। उन्हें उल्टी और  दस्त की शिकायत होने लगी। इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां दो लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। तीन लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई।  वहीं चार लोगों का इलाज अस्पताल में जारी है। 

अलर्ट मोड में स्वास्थ्य विभाग

उल्टी और दस्त से दो लोगों की मौत से इलाके में हड़कंप मच गया है। स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट मोड में आ गई है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव पहुंचक सर्वें शुरु किया। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग ने मोहल्ले के लोग जिन जल स्त्रोतों से जल का उपयोग करते है, वहां से सैंपल भी लिए हैं।    स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि पहाड़पारा में स्थिति नियंत्रण में हैं और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा कर्मियों की ड्यूटी भी लगाी गई है।

CMHO का सामने आया बयान 

इस मामले में CMHO डॉ प्रशांत सिंह का कहना है कि पहाड़पारा में 25 सितंबर को एक ही परिवार के लोगों के बीच  मांसाहार पार्टी हुई थी, इसमें उल्टी  और दस्त जैसी शिकायत सामने आई। इसके बाद गांव में हमारी टीम ने सर्वे की है। चिकित्सकों की निगरानी में सभी की स्थिति सामान्य है।  दो की मौत हुई है,इसके कारण हृदय रोग संबंधी भी हो सकते हैं।

डायरिया के लक्षण 

  • बार बार बुखार आना 
  • बार बार उल्टी आना 
  • पेट में ऐंठन और दर्द होना
  • पानी जैसा मल होना 

डायरिया के उपाय

  • साफ पानी पिएं
  • ORS घोल पिएं
  • साफ-सफाई का खास ध्यान दें  
Tags:    

Similar News