Korba News: ब्लास्ट में उड़ा निर्माणधीन मकान VIDEO...हाई टेंशन लाइन की चपेट में आया घर, करंट से लगी आग और सिलेंडर हुआ ब्लास्ट
Nirmandhin Makan Me Blast: कोरबा: छत्तीसगढ़ के कोरबा में निर्माणधीन मकान ब्लास्ट (Nirmandhin Makan Me Blast) होने से अफरा-तफरी मच गई। दरअसल, हाई टेंशन तार चपेट में आ गई, जिससे निकली चिंगरी घर में रखे सिलेंडर तक पहुंच गई और देखते ही देखते उसमें विस्फोट हो गया। वहीं इसकी चपेट में आने से दो मजदूर घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Korba News
Nirmandhin Makan Me Blast: कोरबा: छत्तीसगढ़ के कोरबा में निर्माणधीन मकान ब्लास्ट (Nirmandhin Makan Me Blast) होने से अफरा-तफरी मच गई। दरअसल, हाई टेंशन तार चपेट में आ गई, जिससे निकली चिंगरी घर में रखे सिलेंडर तक पहुंच गई और देखते ही देखते उसमें विस्फोट हो गया। वहीं इसकी चपेट में आने से दो मजदूर घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हाई टेंशन तार की चपेट में आया निर्माणधीन मकान
यह घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र की है। यहां एक निर्माणधीन मकान हाई टेंशन तार की चपेट में आ गया, जिससे मकान में रखा गैस सिलेंडर विस्फोट हो गया। घटना से कई घरों की बिजली उपकरण जल गए और पूरे इलाके की बिजली गुल हो गई। वहीं ब्लास्ट की चपेट में आकर दो मजदूर भी घायल हो गए हैं।
मकान के अंदर रखा गैस सिलेंडर भी हुआ ब्लास्ट
जानकारी के मुताबिक, खपराभठा क्षेत्र में एक मकान निर्माणधीन है। गुरुवार को दो मजदूर छत्रपाल सिंह मरकाम और सुबोध राठिया छत में रेती चढ़ाने का काम कर रहे थे, तभी छत के पास से गुजर रही 33 केवी की हाई टेंशन लाइन में आग लग गई और आग घर तक पहुंच गई। वहीं घर के अंदर रखा गैस सिलेंडर भी इसकी चपेट में आकर ब्लास्ट हो गया।
चपेट में आकर दो मजदूर भी हुए घायल
हाई टेंशन तार में स्पार्किंग से वोल्टेज बढ़ गया, जिससे कई घरों के बिजली उपकरण जल गए। वहीं इलाके की पूरी बिजली गुल हो गई। इतना ही नहीं मजदूर छत्रपाल सिंह मरकाम और सुबोध राठिया भी इसकी चपेट में आकर घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।