Kondaganv News : इस मंदिर में खीरा चढ़ाने से होती है संतान प्राप्ति... शिवलिंग के अवतार में विराजमान है माँ लिंगेश्वरी, 3 सितंबर को खुलेंगे दरबार
Kondaganv News : केशकाल के झाटीबन गांव आलोर की पहाड़ी पर स्थित गुफा में विराजित माता लिंगेश्वरी का मंदिर इस साल 3 सितंबर को खुलने वाला है.
Lingeshwari Maa : छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के कोंडागांव जिले में एक मंदिर ऐसा है जहाँ माँ को सिर्फ खीरा चढाने से माँ इतनी प्रसन्न हो जाती है की, जिनकी गोद सालों से सुनी है वो भी भर जाती है. इस अनोखे मंदिर का द्वार साल में सिर्फ एक बार खुलता है. और ख़ुशी की बात यह है की वो दिन आ ही गया है. हम बात कर रहे हैं शिवलिंग के अवतार में विराजमान माँ लिंगेश्वरी की, जो कोंडागांव जिला स्थित केशकाल में है.
इस मंदिर में खीरा का प्रसाद चढ़ाने से संतान की प्राप्ति होती है. संतान की चाह में यहां दूर-दूर से श्रद्धालु पहुंचते हैं. केशकाल के झाटीबन गांव आलोर की पहाड़ी पर स्थित गुफा में विराजित माता लिंगेश्वरी का मंदिर इस साल 3 सितंबर को खुलने वाला है. इस साल गुफा के द्वार सुबह 5 बजे खुलेंगे.
शिवलिंग के अवतार में विराजमान
इस मंदिर में लिंगेश्वरी माता शिवलिंग के अवतार में विराजमान हैं. हर साल यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु संतान प्राप्ति की मनोकामना लेकर आते हैं. इस साल गुफा के द्वार सुबह 5 बजे खुलेंगे. पहले समिति के पदाधिकारी और सदस्य पूजा-अर्चना करेंगे. इसके बाद श्रद्धालु आशीर्वाद लेंगे.
कई राज्य से लोग आते हैं
माँ की कृपा पाने यहाँ सिर्फ छत्तीसगढ़ से ही नहीं बल्कि बल्कि मध्यप्रदेश, झारखंड, महाराष्ट्र, ओडिशा, तेलंगाना, गुजरात समेत अन्य राज्यों से श्रद्धालु मनोकामना लेकर आते हैं. श्रद्धालुओं को दर्शन में किसी प्रकार की दिक्कत न हो इसके लिए प्रशासन और पुलिस द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था तय कर ली गई है.
प्रशासन के द्वारा श्रद्धालुओं के लिए जरूरी व्यवस्थाएं भी की गई हैं. इनमें श्रद्धालुओं के लिए पार्किंग, भोजन व विश्राम के साथ-साथ मेडिकल सेवाएं भी उपलब्ध हैं.