CG Dhan Kharidi News: धान खरीदी के लिए नहीं हो पाया पंजीयन! दोबारा मौका, एक सप्ताह तक फिर से करा सकेंगे पंजीयन
CG Dhan Kharidi News: समर्थन मूल्य पर धान बेचने के लिए पंजीयन करवाने से चूक गए किसानों की सुविधा के लिए 19 नवंबर से 25 नवंबर तक फिर से पंजीयन खोला गया है। किसान तहसील दफ्तरों में जाकर नवीन पंजीकरण एवं रकबा संशोधन करवा सकते हैं।
CG Dhan Kharidi News: रायपुर। 15 नवंबर से शासन ने समर्थन मूल्य पर धान खरीदी शुरू कर दी है। इसके लिए समितियों में पंजीकृत किसानों से धान की खरीदी की जा रही है। वही पंजीयन करवाने से चुके किसानों के लिए सरकार ने दोबारा मौका दिया है। एक सप्ताह के लिए फिर से पंजीयन खोला गया है। अब किसान 19 नवंबर से 25 नवंबर तक तहसील कार्यालय में जाकर आसानी से नवीन पंजीकरण एवं रकबा संशोधन करवा सकेंगे।
समर्थन मूल्य पर धान बेचने के लिए हजारों किसान विभिन्न कारणों से पंजीयन करवाने से चूक गए थे। जिसके चलते किसान समर्थन मूल्य पर धान बेचने से चूक जाते फिर उन्हें औने– पौने दाम में बेचना पड़ता। विभिन्न जिलों के खाद्य अधिकारियों ने भी शासन को पत्र लिखकर इस दिशा में कदम उठाने की मांग की थी।लगातार मांगों को देखते हुए फिर से पंजीयन को खोला गया है।
पंजीयन फिर से शुरू होने से शेष कृषकों, डुबान प्रभावित तथा वन पट्टाधारी किसानों के लिए भी पंजीयन खुल गया है। कृषि विभाग एवं किसान विकास विभाग के उपसचिव विकास मिश्रा ने आदेश जारी कर 19 नवंबर से 25 नवंबर तक के दोबारा तहसील लॉगइन में एकीकृत किसान पोर्टल पर कैरी फॉरवर्ड,एकीकृत किसान नवीन पंजीयन, तथा फसल रकबा संशोधन की सुविधा उपलब्ध करवाई है।
नए आदेश से किसानों को राहत मिली है और तहसीलों में भीड़ बढ़ गई है। किसानों की सुविधा एवं पंजीयन के लिए तहसीलों में ऑपरेटर नियुक्त किए गए हैं।
किसानों की सहायता के लिए शासन द्वारा टोल-फ्री नंबर भी जारी किए गए हैं-
एग्रीस्टेक हेल्पडेस्क:1800-233-1030
खाद्य विभाग : 1800-233-3663