Khairagarh News: कलेक्टर ने पंचायतों का किया निरीक्षण, पीएम जनमन, बहुउद्देश्यीय भवन व मनरेगा कार्यों में तेजी लाने के दिए निर्दश

Khairagarh News: खैरागढ़ जिले में संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन की वास्तविक स्थिति का जायजा लेने कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रावल ने छुईखदान विकासखंड अंतर्गत विभिन्न ग्राम पंचायतों का निरीक्षण किया।

Update: 2025-12-19 05:07 GMT

Khairagarh News: खैरागढ़: खैरागढ़ जिले में संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन की वास्तविक स्थिति का जायजा लेने कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रावल ने छुईखदान विकासखंड अंतर्गत विभिन्न ग्राम पंचायतों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना, पीएम जनमन योजना तथा महिला एवं बाल विकास से जुड़े निर्माण कार्यों का स्थल अवलोकन कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

महतारी सदन निर्माण कार्यों की समीक्षा, स्व-सहायता समूह की दीदियों से संवाद

निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत खैरबना में कलेक्टर ने महतारी सदन का अवलोकन किया तथा स्व-सहायता समूह की दीदियों से चर्चा की। उन्होंने महतारी सदन को बैठकों, आजीविका गतिविधियों, प्रशिक्षण तथा सामग्री भंडारण के लिए उपयोगी केंद्र के रूप में विकसित करने पर जोर दिया। इस अवसर पर उपस्थित एसडीओ एवं उप अभियंता को महतारी सदन का निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए।

प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत निर्माणाधीन व पूर्ण आवासों का निरीक्षण

ग्राम पंचायत खैरबना, खैरानवापारा एवं अतरिया में कलेक्टर ने प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत निर्मित एवं निर्माणाधीन आवासों का निरीक्षण किया। खैरानवापारा में हितग्राही द्वारा स्वयं की राशि से बेहतर गुणवत्ता का निर्माण किए जाने पर कलेक्टर ने सराहना की, वहीं अतरिया में निर्माणाधीन आवासों के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। हितग्राहियों को समय-सीमा में आवास पूर्ण करने हेतु समझाइश भी दी गई।

पीएम जनमन, बहुउद्देश्यीय भवन व मनरेगा कार्यों को गति देने के निर्देश

ग्राम पंचायत सिंगारपुर के आश्रित ग्राम तुमड़ादाह में पीएम जनमन योजना अंतर्गत निर्माणाधीन आवासों का निरीक्षण किया गया, जहां कार्य लगभग पूर्ण अवस्था में पाया गया। कलेक्टर ने शेष कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसी दौरान ग्राम तुमड़ादाह में निर्मित बहुउद्देश्यीय केंद्र के निरीक्षण के दौरान आंगनबाड़ी संचालन हेतु आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराने तथा स्कूल के लिए अतिरिक्त कक्ष व किचन शेड निर्माण के निर्देश दिए गए।

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने सभी पंचायतों में मनरेगा अंतर्गत आजीविका डबरी, जल संरक्षण एवं स्थायी परिसंपत्ति निर्माण से जुड़े कार्यों को अधिक से अधिक कराने पर विशेष जोर दिया।

इस अवसर पर जिला पंचायत के कार्यपालन अधिकारी प्रेम कुमार पटेल, जनपद सीईओ छुईखदान केश्वरी देवांगन, एसडीओ आरईएस, पीओ मनरेगा, ब्लॉक समन्वयक आवास, उप अभियंता एवं तकनीक सहायक सहित सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News