कानून व्यवस्था पर कांग्रेस के हमलों का जवाब देने बीजेपी की चल रही थी पीसी, उसी वक्‍त सेंट्रल जेल के पास बदमाशों ने युवक पर चला दी गोली...

राजधानी में इन दिनों कानून व्यवस्था चरमरा गई है। रायपुर के बदमाशों में अब पुलिस का खौफ रहा ही नहीं...

Update: 2024-11-04 09:14 GMT

रायपुर। राजधानी में इन दिनों कानून व्यवस्था चरमरा गई है। रायपुर के बदमाशों में अब पुलिस का खौफ रहा ही नहीं। आये दिन हो रही हत्या, चाकूबाजी, लूट और बलवा से आमजनों में डर का माहौल है। लोग शाम के बाद से ही घरों से निकलना बंद कर दिए है।

बिगड़ी कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस की तरफ से किए जा रहे हमलों का जवाब देने के लिए बीजेपी की तरफ से एकात्म परिसर में आज प्रेस कांफ्रेंस आयोजित किया गया था। तभी बीजेपी कार्यालय से कुछ ही दूरी पर स्थित सुरक्षा की दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्र सेंट्र्ल जेल के पास फायरिंग हो गई। सेंट्रल जेल से शहर के दो थाना गंज और एसपी कार्यालय व देवेंद्र नगर की दूरी महज कुछ मीटर है।

सेंट्र्ल जेल के आसपास कड़ी सुरक्षा के इंतेजाम होते है। हर वक्त पुलिस का पहरा होता है, लेकिन इसके बाद भी दो तीन बदमाश आते है और जेल के सुरक्षाकर्मियों के सामने ही साहिल नाम के युवक पर दो राउंड फायर करके चले जाते है।

इस घटना में गोली खाने वाले साहिल की किस्मत अच्छी रही कि एक गोली उसे छुकर निकल गई और दूसरी गोली उसके गले में फंस गई। घटना के बाद गंज थाना पुलिस दौड़ते भागते मौके पर पहुंची और घायल युवक को उपचार के लिए मेकाहारा अस्पताल ले गई।

बता दें कि राजधानी में दिवाली से अबतक के 7 मर्डर हुये है। इनमें तिल्दा-नेवरा थाना में दो मर्डर हुआ, जिसके बाद थाने में पदस्थ टीआई को एसएसपी ने हटाते हुये लाइन अटैच किया है।

Tags:    

Similar News