Kanker Accident News: CG में स्कॉर्पियो और बोलेरो के बीच जबरदस्त टक्कर, दो लोगों की गई जान...पिछले चार दिनों में हुई 6 की मौत
Scorpio Aur Bolero Ki Takkar: कांकेर: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में स्कॉर्पियो और बोलेरो के बीच जबरदस्त टक्कर हुई है। इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है और 12 लोग घायल हो गए हैं।
Scorpio Aur Bolero Ki Takkar: कांकेर: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में सड़क हादसा रुकने का नाम नहीं ले रहा है। इसी कड़ी में एक और भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां स्कॉर्पियो और बोलेरो के बीच जबरदस्त टक्कर हुई है। इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई और 12 लोग घायल बताए जा रहे हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने भी घटना की जांच शुरु कर दी है।
स्कॉर्पियो और बोलेरो के बीच जबरदस्त टक्कर
यह हादसा कोतवाली थाना क्षेत्र में हुआ है। जिले में 24 घंटे के अंदर दो और 4 दिन के अंदर तीन सड़क हादसा हुआ है। गुरुवार की रात डेढ़ बजे के आसपास नेशनल हाइवे 30 पर पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास स्कॉर्पियो और बोलेरो के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई। इस टक्कर में दोनों कारों के परखच्चे उड़ गए। साथ ही घटना स्थल पर चीख पुकार मच गई।
हादसे में 2 लोगों की मौत, 12 लोग घायल
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरु किया। इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है और 12 लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। साथ ही पुलिस ने घटना की जांच शुरु कर दी है।
इसी जगह पर दो और हादसे में गई चार की जान
बता दें कि इससे पहले गुरुवार तड़के चारामा थाना क्षेत्र के रतेसरा गांव के पास भी एक भीषण सड़क हादसा हुआ था। यहां दो ट्रकों के बीच जबरदस्त टक्कर हुई थी, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई थी। वहीं 19 जनवरी की रात चारामा थाना क्षेत्र में ही कार ने बाइक को टक्कर मार दी थी। इस हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई थी।