Kabirdham Crime News: छोटे भाई ने बेरहमी से की बड़े भाई की हत्या, कुल्हाड़ी से काट डाला गला, कत्ल की वजह सुनकर रूह कांप जाएगी

Kabirdham Crime News: छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहाँ एक छोटे भाई ने बेरहमी से अपने बड़े भाई को मार डाला. भाई ने कुल्हाड़ी से भाई का गला काट कर मार डाला.

Update: 2025-11-18 06:15 GMT

Kabirdham Crime News

Kabirdham Crime News: कवर्धा: छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहाँ एक छोटे भाई ने बेरहमी से अपने बड़े भाई को मार डाला. भाई ने कुल्हाड़ी से भाई का गला काट (Kabirdham Murder News) कर मार डाला. वजह सिर्फ इतनी सी थी कि दोनों के बीच खाने को लेकर विवाद हुआ था. 

छोटे भाई ने बड़े भाई को मार डाला 

मामला जिले के कवर्धा थाना क्षेत्र का है. घटना 17 नवंबर की है. यहाँ दो भाइयों के बीच खाने को लेकर विवाद हुआ. जिसके बाद छोटे भाई ने बड़े भाई को कुल्हाड़ी से गला काट कर मार डाला. मृतक की पहचान विनोद बंजारे (38 साल) के रूप में हुई है. आरोपी भाई श्रावण बंजारे (26 साल) है. 

क्या है मामला 

जानकारी के मुताबिक़, विनोद बंजारे (38 साल) और श्रावण बंजारे दोनों भाई रामनगर में रहते थे. 17 नवंबर को दोनों भाई के बीच घर में खाना रखने की बात को लेकर विवाद हो गया. दोनों के बीच देखते देखते झगड़ा बढ़ गया. दोनों भाई विनोद बंजारे और श्रावण बंजारे के बीच विवाद इस कदर बढ़ा कि छोटे भाई ने बड़े भाई को मार डाला. 

कुल्हाड़ी से गला काटा 

छोटे भाई श्रावण बंजारे ने कुल्हाड़ी से भाई के गर्दन पर वार कर दिया. कुल्हाड़ी के वार से वह बुरी तरह घायल हो गया. जिससे उसकी मौके पर मौत हो गयी. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने कार्वाइक करते हुए आरोपी भाई को भी गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल मामले में आगे की कार्रवाई जारी है. 

Tags:    

Similar News