Journalist Mukesh Chandrakar Murder Case: छत्तीसगढ़ के पत्रकार मुकेश की बेरहमी से हत्या, डिप्टी सीएम साव ने कहा- गंभीरता से जांच करेगी सरकार
Journalist Mukesh Chandrakar Murder Case: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में दो दिनों से लापता एक पत्रकार का शव बरामद हुआ है. भ्रष्टाचार को उजागर करने वाले युवा पत्रकार मुकेश चंद्राकर की बड़ी ही बेरहमी से हत्या कर दी गई और शव को सेप्टिक टैंक में छिपा दिया गया.
Journalist Mukesh Chandrakar Murder Case: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में दो दिनों से लापता एक पत्रकार का शव बरामद हुआ है. भ्रष्टाचार को उजागर करने वाले युवा पत्रकार मुकेश चंद्राकर की बड़ी ही बेरहमी से हत्या कर दी गई और शव को सेप्टिक टैंक में छिपा दिया गया. पत्रकार के हत्या से लोगों में आक्रोश हैं. वहीं उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने शोक जताया है.
उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या को लेकर कार्रवाई के आदेश देते हुए शोक व्यक्त किया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लॅटफॉर्म एक्स पर लिखा, "बीजापुर के युवा पत्रकार मुकेश चंद्राकर जी की हत्या की खबर अत्यंत दु:खद है. मुकेश जी का जाना पत्रकारिता जगत के लिए बड़ी क्षति है। परमेश्वर उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करें. हत्यारों को कठोर सजा दिलाने हमारी सरकार प्रतिबद्ध है. ॐ शांति."
क्या है मामला
दरअसल, बीजापुर में तीन दिन से लापता पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या कर दी गई है. पत्रकार मुकेश चंद्राकर (Mukesh Chandrakar) का शव उनके घर से करीब तीन किमी दूर एक निर्माणाधीन सेप्टिक टैंक के अंदर मिला है.1 जनवरी की शाम को मुकेश चंद्राकर घर से निकले थे. काफी देर तक घर नहीं लौटे तो परिजनों ने उन्हें काॅल किया, लेकिन उनका मोबाइल स्विच ऑफ आने लगा. रात भर घर नहीं लौटे तो सुबह उनके भाई पत्रकार युकेश चंद्राकर ने अपने भाई की गुमशुदगी की जानकारी सोशल मीडिया और अपने परिचितों से शेयर की. साथ ही मामले में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज करवाई गई थी.
पत्रकार की हुई हत्या
पत्रकार के गुमशुदगी की शिकायत को बस्तर आईजी सुंदरराज पी. ने गंभीरता से लिया और जांच करने के निर्देश दिये थे. जिसके बाद बीजापुर एसपी के नेतृत्व में कई टीमों को एक्टिव किया गया था. इस दौरान पत्रकार मुकेश चंद्राकर के मोबाइल का लोकेशन चट्टानपारा इलाके के एकनिर्माणाधीन सेप्टिक टैंक के पास मिला.
पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर तलाश शुरू की. इस दौरान सेप्टिक टैंक को तोड़कर अंदर से पत्रकार के शव को निकाला गया. बताया जा रहा है कि जिस जगह में पत्रकार का शव मिला है वो ठेकेदार सुरेश चंद्राकर का है. फिलहाल पुलिस मामले में जांच शुरू कर दी है. वहीं, पत्रकार मुकेश चंद्राकर का शव मिलने की खबर के बाद से पत्रकारों में भारी आक्रोश है. पत्रकारों ने मांग की है कि मामले में जो भी दोषी है, उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाये और आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाये. बताया जा रहा है कि पत्रकार मुकेश चंद्राकर ने कुछ दिनों पहले बस्तर के एक बड़े सड़क निर्माण ठेके को लेकर भ्रष्टाचार की खबर चलाई थी. कहा जा रहा है कि खबर चलने के बाद से ही ठेकेदार काफी गुस्से में था और इसी का बदला लेने के लिए उसने पत्रकार की हत्या करवा दी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.