Jashpur News: करंट से युवक की मौत, खेत मालिक गिरफ्तार, बाड़ी में लगाया था बिजली तार...
Current Se Yuvak Ki Maut: जशपुर: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में एक युवक की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। इस मामले में खेत मालिक को गिरफ्तार किया गया है, जिसने अपने सब्जी बाड़ी के चारों ओर बिजली के तार बिछाए थे, जिसकी चपेट में आने से युवक की मौत हो गई थी। फिलहाल पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है।
Current Se Yuvak Ki Maut: जशपुर: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में एक युवक की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। इस मामले में खेत मालिक को गिरफ्तार किया गया है, जिसने अपने सब्जी बाड़ी के चारों ओर बिजली के तार बिछाए थे, जिसकी चपेट में आने से युवक की मौत हो गई थी। फिलहाल पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है।
बिजली के नंगे तारों की चपेट में आया युवक
यह घटना दुलदुला थाना क्षेत्र के खूंटीटोली कस्तूरा गांव की है। बताया जा रहा है कि युवक जब किसी कारण खेत की ओर जा रहा था, तभी वह बिजली के नंगे तारों की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई। घटना की शिकायत के बाद पुलिस ने खेत मालिक को गिरफ्तार कर लिया है।
मृतक के पिता ने दर्ज कराई शिकायत
दरअसल, खूंटीटोली कस्तूरा गांव में रहने वाले अनथ्रेस एक्का ने 24 सितंबर को थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसका बेटा असलम एक्का 23 सितंबर को किसी कारण से खेत की ओर जा रहा था, तभी वह बिजली के नंगे तारों की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई। वहीं उन्होंने आगे बताया कि आरोपी बलेरियम एक्का ने अपने सब्जी बाड़ी को हाई वोल्टेज झटका मशीन के तारों से घेर रखा था, जिसकी चपेट में उसका बेटा असलम आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
हाई वोल्टेज बिजली के करंट से हुई मौत
मृतक के पिता की ओर से शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरु की। पुलिस ने सबसे पहले युवक के शव का पोस्टमार्टम कराया। जांच के दौरान उसके हाथों और सीने में झुलसने के निशान पाए गए। इसके बाद डॉक्टर ने भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा किया कि युवक की मौत हाई वोल्टेज बिजली के करंट से हुई है। इसके बाद पुलिस ने खेत मालिक को गिरफ्तार कर लिया, जिसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।