Jashpur News: अवैध गुटखा से भरा ट्र्क पकड़ाया, 200 बोरी गुटखा जब्त, पुलिस जांच में जुटी

Jashpur News: छत्तीसगढ़ के जशपुर पुलिस ने अवैध गुटखा पर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने दो ट्रैक गुटखा पकड़ा है। साथ ही दो संदेहियों को भी हिरासत में लिया है।

Update: 2025-11-29 09:46 GMT

Jashpur News: जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर पुलिस ने गुटखा से भरा दो ट्र्क पकड़ा है। ट्रक में करीब 200 बोरा गुटखा था। साथ ही दो संदेहियों को भी पकड़ा है। दोनों के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। दोनों ट्रक उत्तर प्रदेश की है। फिलहल जशपुर पुलिस दोनों संदेहियों से पूछताछ कर रही है। गुटखा की अवैध रूप से परिवहन की संभावना पर, पुलिस के द्वारा बीएनएसएस की धारा 106 के तहत माल को जब्त किया गया है। तलाशी लेने पर दोनों ट्रक के अंदर 100-100 बोरी गुटखा मिला।

सूचना मिलते ही जशपुर पुलिस ने की कार्रवाई

जिले में एसएसपी शशि मोहन सिंह के नेतृत्व में नशे के खिलाफ ऑपरेशन आघात चलाया जा रहा है, जिसके तहत जशपुर पुलिस लगातार नशे के सौदागरों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।

इसी क्रम में आज पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली थी कि दो ट्रक में भारी मात्रा में अवैध रूप से गुटखा का परिवहन किया जा रहा है। इस सूचना पर पुलिस के द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए थाना लोदाम क्षेत्र से उक्त दो संदेही अशोक नीलेंड ट्रक क्रमांक UP 78- 0511 व UP 78- KT 7986 को घेराबंदी कर रोका गया।

तलाशी लेने पर दोनों ट्रक के अंदर 100-100 बोरी गुटखा मिला। पुलिस के द्वारा जब ट्रक के कागजात की जांच की गई तो माल की बिल्टी का नंबर व गाड़ी के नंबर में अंतर था। प्रथम दृष्टिया, गुटखा की अवैध रूप से परिवहन की संभावना पर, पुलिस के द्वारा बीएनएसएस की धारा 106 के तहत माल को जब्त किया गया है। साथ ही अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।


Tags:    

Similar News