Jashpur Crime News: शिक्षक के घर लूट... आधी रात को दरवाजा तोड़कर घर में घुसे बदमाश, चाकू से हमला कर उड़ा ले गए सामान
Jashpur Crime News: जशपुर जिले से लूट का मामला सामने आया है. यहाँ शिक्षक के घर लूट हुई है. घर का दरवाजा तोड़कर घुस (Jashpur Teacher House Robbery) गए और चाकू से हमला कर लूटपात कर फरार हो गए.
Jashpur Crime News
Jashpur Crime News: जशपुर: छत्तीसगढ़ में अपराध के ग्राफ बढ़ोतरी हुई है. आयेदिन लूट चोरी जैसी वारदातें हो रही है इसी बीच के जशपुर जिले से लूट का मामला सामने आया है. यहाँ शिक्षक के घर लूट हुई है. घर का दरवाजा तोड़कर घुस (Jashpur Teacher House Robbery) गए और चाकू से हमला कर लूटपात कर फरार हो गए.
शिक्षक के घर लूट
मामला जिले के पत्थलगांव के फुलैता चौक के करमीटीकरा का है. 26 दिसंबर की रात करीबन 12.00 से 12.30 बजे के BEECHयह वारदात हुई है. तीन नकाब पोश बदमाश घर का दरवाजा तोड़कर घुस गए और चाकू से हमला कर मंगलसूत्र ,सोने की टॉप्स तथा मोबाइल फोन को लूटकर फरार हो गए.
दरवाजे को तोड़कर घर में घुसे लूटेरे
जानकाई के मुताबिक़, करमीटीकरा में रहने वाले शिक्षक गुलाब सिंह जगत अपनी पत्नी और दो बच्चे के साथ घर में मौजूद थे. इसी बीच इसी बीच लूटेरे उनके मकान के पीछे के दरवाजे को तोड़कर घर में घुस गए. लूटेरो ने उन पर चाकू से हमला किया. और लूट की वारदात को अंजाम दिया. वे मंगलसूत्र ,सोने की टॉप्स तथा मोबाइल फोन को लूटकर फरार हो गए.
शिक्षक और परिजनों पर किया चाकू से हमला
इस घटना में शिक्षक और उनके परिजनों को मामूली चोट लगी है. इस मामले में थाने में शिकायत दर्ज कराई गयी है. पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच में जुट गयी है. प्राथमिक जांच में पता चला है इस वारदात में तीन नकाबपोश बदमाश शामिल थे. आरोपियों तक पहुंचने हेतु पुलिस की डॉग स्कॉड ,व साइबर सेल की टीम की मदद भी ली जा रही है. जल्द ही आरोपियों को पकड़ा लिया जायेगा.