Janjgir Crime News: पेट्रोल पंप में 65 लाख का गबन किया और जुए में हार गया: पुलिस ने पेट्रोल पंप कर्मी को पिता और भाई के साथ किया गिरफ्तार...

Janjgir Crime News: पेट्रोल पंप के कर्मचारी ने पंप के 65 लाख रुपए का गबन कर लिया और जुए में हार गया। गबन के रकम को पिता और भाई को भी ट्रेक्टर का किश्त पटाने और घरेलू खर्च के लिए दिया था। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है।

Update: 2025-11-06 14:52 GMT

Janjgir Crime News: जांजगीर। बम्हनीडीह पुलिस और साइबर सेल की टीम ने 65 लाख रुपये की गबन करने वाले पिता-पुत्र समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपी सारागांव रोड स्थित प्योर पेट्रोलियम पेट्रोल पंप में कार्य करता था। उसने पेट्रोल पंप के 65 लाख रुपए का गबन कर लिया था और जुए में हारने के अलावा पिता और भाई को भी रकम दी थी। मामला बम्हनीडीह थाना क्षेत्र का है।

पूछताछ में पता चला है कि पेट्रोल पंप में काम करने वाले युवक नीरज कुमार साहू ने बिक्री की रकम को गबन कर अपने पिता को ट्रैक्टर की किश्त जमा करने के लिए दिया। उसने एक बाइक भी ली। पुलिस ने ट्रैक्टर और बाइक भी जब्त कर लिया है।

एएसपी उमेश कश्यप ने बताया कि गगन जयपुरिया ने अपने पेट्रोल पंप में बिक्री की रकम के गबन की शिकायत की है। उन्होंने पुलिस को बताया कि 26 जनवरी 2025 से 23 सितंबर 2025 के बीच पेट्रोल पंप के कर्मचारी नीरज कुमार साहू ने षड्यंत्रपूर्वक करीब 65 लाख रुपये का गबन किया है। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। जांच में पता चला कि आरोपी के पिता लोचन प्रसाद साहू और भाई धीरज कुमार साहू ने भी सहयोग किया। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह वर्ष 2022 से पेट्रोल पंप पर काम कर रहा था। इस दौरान वह बिक्री से लेकर रकम को बैंक में जमा करने तक का पूरा काम वही संभालता था। मालिक के कम आने का फायदा उठाकर उसने राशि गबन की। आरोपी ने बताया कि गबन की रकम से अधिकांश पैसा जुआ-सट्टा में हार गया तथा कुछ रकम अपने पिता और भाई को ट्रैक्टर की किस्त भरने के लिए दी। पुलिस ने आरोपी नीरज से 50 हजार रुपये नकद और एक मोटरसाइकिल जब्त की है। वहीं, पिता लोचन प्रसाद के कब्जे से एक ट्रैक्टर भी जब्त किया गया। तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ के बाद न्यायालय में पेश किया गया है।

टीम में ये रहे शामिल

गबन के मामले को सुलझाने वाली टीम में साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक सागर पाठक, एएसआई विवेक कुमार सिंह, प्रधान आरक्षक मनोज तिग्गा, विवेक सिंह, राजकुमार चंद्रा, गिरीश कश्यप, प्रदीप दुबे,रोहित कहरा, माखन साहू, शहबाज अहमद, श्रीकांत सिंह, प्रतीक सिंह सायबर सेल जांजगीर, बम्हनीडीह थाना प्रभारी एसआई केपी सिंह, प्रधान आरक्षक मिलन राठौर, सुनील सिंह, आरक्षक जयराम बिंझवार, शैलेन्द्र राठौर, दिलीप माथूर, सचेन्द्र साहू शामिल रहे।

Tags:    

Similar News