Janjgir-Champa Crime News:– पति की कर दी बेरहमी से हत्या: चरित्र शंका से तंग आकर ख़ुद ही उजाड़ ली अपनी माँग

Janjgir-Champa Crime News: चरित्र शंका से तंग आकर महिला ने अपने ही पति की तकिए से गला दबाकर पति की हत्या कर दी। मामले में आरोपिया पत्नी को घटना के चंद घंटों बाद ही गिरफ्तार कर लिया गया है।

Update: 2025-09-08 14:10 GMT

Janjgir-Champa Crime News: जांजगीर-चांपा। चाम्पा थाना क्षेत्र में चरित्र शंका और प्रताड़ना से तंग आकर एक पत्नी ने अपने पति की गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महिला को गिरफ्तार कर लिया और घटना में प्रयुक्त तकिया भी जप्त कर लिया। मामला चांपा थाना क्षेत्र का है।

पति की रोजाना की मारपीट से तंग आई पत्नी

प्रार्थी संजय थवाईत ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 7 सितंबर 2025 को शाम करीब 6:07 बजे उसका जीजा सोमराज बड़ाईक (35 वर्ष) शराब पीकर घर आया और चरित्र शंका को लेकर पत्नी दुर्गा बड़ाईक से गाली-गलौज व मारपीट करने लगा। उस समय उसने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया। लेकिन रात करीब 9 बजे दुर्गा ने बताया कि पति फिर से मारपीट कर रहा है। इससे परेशान होकर उसने तकिए और अपने दोनों हाथों से पति की गला दबाकर हत्या कर दी।

अस्पताल ले जाने पर हुई मौत की पुष्टि

प्रार्थी घर पहुंचा तो जीजा कमरे में बिस्तर पर अचेत पड़ा मिला। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

घटना के चंद घंटों में ही हुई गिरफ्तारी

मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडेय (भापुसे), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप और एसडीओपी चाम्पा यदुमनी सिदार को सूचना दी गई। निर्देश के बाद पुलिस टीम ने महिला आरोपिया दुर्गा बड़ाईक को हिरासत में लिया और पूछताछ की।

कबूलनामा और सबूत

पूछताछ में दुर्गा ने स्वीकार किया कि उसका पति रोज शराब पीकर चरित्र शंका करता और मारपीट करता था। रोज-रोज की प्रताड़ना से तंग आकर उसने हत्या कर दी। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त तकिया को जब्त कर लिया। पर्याप्त सबूतों के आधार पर महिला को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।

कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम

पूरे मामले में थाना प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश गुप्ता, उपनिरीक्षक बेलसज्जर लकड़ा, सिलमनी टोप्पो, आरक्षक वीरेश सिंह, शंकर राजपूत, मुद्रिका दुबे, संजय साहू और भूपेंद्र राठौर की विशेष भूमिका रही।

Tags:    

Similar News