Jagdalpur News: बेरहम मां... 1 दिन के बच्चे को चूहों के बिल में छोड़ा, फिर ऐसे बची जान...

Update: 2024-01-24 14:51 GMT

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां पर एक कलयुगी मां ने अपने बच्चे को चूहों के बिल में छोड़ दिया...बच्चे की रोने की आवाज जब ग्रामीणों ने सुनी तो मौके पर पहुंचे और मासूम की जान बचाई गई।

दरअसल, कोड़ेनार थाना क्षेत्र के तोकापाल गांव की रहने युवती का प्रेम प्रसंग एक युवक से चल रहा था। प्रेम संबंधों के दौरान दोनों में शारीरिक संबंध बना, जिसके चलते युवती गर्भवती हो गई। युवती ने 22 जनवरी को आधी रात बच्ची को जन्म दिया। इसकी जानकारी युवती ने अपने प्रेमी को दी। प्रेमिका की बात सुनकर प्रेमी ने बच्ची को अपनाने से इंकार कर दिया। जिसके बाद लोक लाज के भय से युवती ने अगले दिन नवजात को गांव में ही नीलगिरी के पेड़ के पास चूहों के बिल में छोड़ दिया।

थोड़ी देर बाद गांव के ग्रामीणों ने बच्चे की रोने की आवाज सुनी। ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो रोते हुए नवजात को उठाया और इसकी जानकारी पुलिस और एम्बुलेंस को दी।

संजीवनी 108 एंबुलेंस की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चेकअप करवाने के बाद बच्ची को डिमरापाल मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। जहां इलाज के दौरान बच्ची की स्थिति खतरे से बाहर है। वही पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है।

Tags:    

Similar News