IPS News: भारतीय पुलिस सेवा के परीवीक्षाधीन अफसरों ने राज्यपाल से की भेंट, बोलें-आम जनता के साथ पुलिस संवेदनशीलता के साथ बर्ताव करें...

IPS News: भारतीय पुलिस सेवा के परीवीक्षाधीन अफसरों ने राज्यपाल से भेंट की।

Update: 2025-12-01 08:53 GMT

IPS News: रायपुर। भारतीय पुलिस सेवा के परीवीक्षाधीन अफसरों ने राज्यपाल से भेंट की। इस दौरान राज्यपाल डेका ने कहा कि आम जनता के साथ पुलिस संवेदनशीलता के साथ बर्ताव करें।

राज्यपाल रमेन डेका ने कहा कि पुलिस को आमजनता से मानवीय दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए संवेदनशीलता के साथ बर्ताव करना चाहिए। पुलिस की छवि, थाने में शिकायत लेकर आने वाले नागरिकों से किए गए व्यवहार से बनती है। पुलिस अधिकारियों को थाने में आए पीड़ित व्यक्तियों की सहायता के लिए तत्पर होना चाहिए। राज्यपाल डेका ने आज राजभवन में भेंट करने आए भारतीय पुलिस सेवा के परीवीक्षाधीन अधिकारियों से उक्त बातें कही।

भेंट के दौरान राज्यपाल के सचिव डॉ. सी. आर. प्रसन्ना, नेताजी सुभाषचंद्र बोस राज्य पुलिस अकादमी, चंद्रखुरी रायपुर के निदेशक अजय कुमार यादव, अकादमी के पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज शुक्ला भी उपस्थित थे। परीवीक्षाधीन आइपीएस अधिकारियों आदित्य कुमार, अंशिका जैन, बनसोडे प्रतीक दादासाहेब और साकोरे मानसी नानाभाऊ ने राज्यपाल से भेंट की।

Tags:    

Similar News