IIHT Champa: आईआईएचटी चांपा में डिप्लोमा पाठ्यक्रम हेतु प्रवेश के लिए आवेदन शुरू...

IIHT Champa: प्रवेश के लिए भौतिकी, रसायन सहित 12वीं उत्तीर्ण अथवा समकक्ष तकनीकी योग्यता जैसे आईटीआई से प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थी पात्र होंगे

Update: 2025-06-03 13:28 GMT

IIHT Champa: रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन के ग्रामोद्योग विभाग के अंतर्गत संचालित भारतीय हाथकरघा प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईएचटी), चांपा में जुलाई 2025 से प्रारंभ होने वाले ‘डिप्लोमा इन हैंडलूम एंड टेक्सटाइल टेक्नोलॉजी‘ पाठ्यक्रम के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। यह पाठ्यक्रम कपड़ा मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली द्वारा ओडिसा के बरगढ़ स्थित संस्थान के सहयोग से संचालित किया जाएगा।

संयुक्त संचालक, ग्रामोद्योग संचालनालय हाथकरघा से मिली जानकारी के अनुसार संस्थान में प्रथम सेमेस्टर एवं लेटरल एंट्री के माध्यम से सीधे द्वितीय सेमेस्टर में प्रवेश की सुविधा उपलब्ध है। प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश के लिए अभ्यर्थियों को 10वीं की परीक्षा विज्ञान विषय के साथ उत्तीर्ण होना आवश्यक है तथा आयुसीमा 15 से 23 वर्ष के बीच निर्धारित की गई है।

वहीं द्वितीय सेमेस्टर में प्रवेश के लिए भौतिकी, रसायन सहित 12वीं उत्तीर्ण अथवा समकक्ष तकनीकी योग्यता जैसे आईटीआई से प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थी पात्र होंगे। इस श्रेणी में अभ्यर्थियों की आयु 17 से 25 वर्ष (अजा/अजजा वर्ग के लिए 17 से 27 वर्ष) के बीच होनी चाहिए।

आवेदन पत्र संस्थान की वेबसाइट www.iihtchampa.org.in से डाउनलोड किए जा सकते हैं। भरे हुए आवेदन पत्र 10 जून 2025 की शाम 5 बजे तक स्पीड पोस्ट, ई-मेल iihtchampacg@gmail.com या स्वयं उपस्थित होकर संस्थान में जमा कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी ग्रामोद्योग संचालनालय हाथकरघा, नवा रायपुर या जिला हाथकरघा अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं।

Tags:    

Similar News