IFS Posting News: 2006 बैच के IFS अधिकारी राजू अगासीमनी को बनाया गया पौल्यूशन बोर्ड का मेम्बर सिकरेट्री...
IFS Posting News: छत्तीसगढ़ सरकार ने पौल्यूशन बोर्ड में सदस्य सचिव की नियुक्ति कर दी है। 2006 बैच के सीसीएफ लेवल के आईएफएस अधिकारी को इस पर बिठाया गया है। आईएफएस अरुण प्रसाद के वीआरएस लेने के बाद से यह पद खाली था।
IFS Posting News: रायपुर। छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार ने राज्य पौल्यूशन बोर्ड याने पर्यावरण संरक्षण मंडल में मेंबर सिकरेट्री की नियुक्ति कर दी है। 2006 बैच के आईएफएस अधिकार राजू अगासीमनी को बोर्ड में पोस्टिंग दी गई है। सामान्य प्रशासन विभाग ने आज उनका आदेश जारी कर दिया।
राजू अगासीमनी रायपुर वन मंडल में मुख्य वन प्रबंधक के पद पर थे। सरकार ने उन्हें वहां से हटाकर पौल्यूशन बोर्ड में पोस्टिंग दी है। बता दें, अरुण प्रसाद के वीआरएस लेने के बाद से यह मेंबर सिकरेट्री का पद खाली था। मेंबर सिकरेट्री का पद काफी महत्वपूर्ण माना जाता है। इस समय अंकित आनंद पौल्यूशन बोर्ड के चेयरमैन हैं।