IAS Transfer News: कई IAS अधिकारियों का हुआ तबादला, आईएएस रणदीप डी बने समाज कल्याण विभाग के सचिव, यहाँ देखिये पूरी लिस्ट
IAS Transfer News: दिवाली से पहले कई राज्यों में लगातार प्रशासनिक फेरबदल किये जा रहे हैं. इसी कड़ी में कर्नाटक में बड़ा बदलाव किया गया है. कर्नाटक सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के कई अधिकारियों को इधर से उधर किया है. 5 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया (Karnataka IAS Transfer) गया है.
Karnataka IAS Transfer News
Karnataka IAS Transfer News: दिवाली से पहले कई राज्यों में लगातार प्रशासनिक फेरबदल किये जा रहे हैं. इसी कड़ी में कर्नाटक में बड़ा बदलाव किया गया है. कर्नाटक सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के कई अधिकारियों को इधर से उधर किया है. 5 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया (Karnataka IAS Transfer) गया है.
आईएएस अधिकारियों का तबादला- Karnataka IAS Transfer
तबादले और नियुक्ति को लेकर 3 अक्टूबर सोमवार को राज्यपाल के आदेश पर अधिसूचना जारी कर दिया गया है. जिसके अनुआर, कई विभागों के निदेशक बदले गए हैं. आईएएस अधिकारी नितेश पाटिल(IAS Nitesh Patil), आईएएस वेंकट राजा(IAS Venkat Raja), आईएएस रणदीप डी(IAS Randeep D), आईएएस एस दिवाकर(IAS S Diwakar) और आईएएस रामचंद्र आर(IAS Ramachandra R) का तबादला हुआ है.
वर्तमान में सचिव, ग्रामीण विकास और पंचायत राज विभाग बेंगलुरु के पद पर कार्यरत आईएएस अधिकारी रणदीप डी को समाज कल्याण विभाग का सचिव बनाया गया है.
बैच 2012 के आईएएस अधिकारी नितेश पाटिल को क्षेत्रीय आयुक्त, मैसूरु डिवीजन के पद पर तैनात किया गया है. वर्तमान में वह निदेशक, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम, वाणिज्य और उद्योग विभाग के निदेशक पद पर तैनात है.
नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रहे आईएएस रामचंद्र आर को स्वर्ण आरोग्य सुरक्षा ट्रस्ट बेंगलुरु का कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया गया है.
इसी तरह पोस्टिंग की प्रतीक्षा कर रहे बैच 2013 के आईएएस अधिकारी एस दिवाकर को कर्नाटक राज्य प्राकृतिक आपदा निगरानी केंद्र का निदेशक बनाया गया है.
आईएएस अधिकारियों की तबादला सूची- Karnataka IAS Transfer List
कैसे होता है आईएएस का तबादला
आईएएस अधिकारी के तबादले के लिए नियम यह है कि सामान्य प्रशासन विभाग याने जीएडी से नोटशीट चलती है. जीएडी सिकरेट्री चीफ सिकरेट्री को नोटशीट भेजते हैं. चीफ सिकरेट्री के रिकमंडेशन से नोटशीट मुख्यमंत्री तक पहुंचती है. मुख्यमंत्री के अनुमोदन के बाद ही आईएएस की तबादला सूची फाइनल होती है. मुख्यमंत्री के अनुमोदन के बाद नोटशीट फिर चीफ सिकरेट्री से होते हुए जीएडी में पहुंचती है और फिर तबादला आदेश जारी होता है.