IAS Awanish Sharan News: आईएएस अवनीश शरण ने पत्नी और बेटी के साथ बनाया ठेकुआ, सोशल मीडिया पर हुआ वीडियो वायरल

IAS Avnish Sharan News: छत्तीसगढ़ कैडर के 2009 बैच के आईएएस अवनीश शरण का पत्नी और बेटी के साथ ठेकुआ बनाते हुए वीडियो वायरल हुआ है।

Update: 2025-10-29 03:32 GMT

आईएएस अवनीश शरण

ने पत्नी और बेटी संग बनाया ठेकुआ 

IAS Awanish Sharan News: कल यानी 29 अक्टूबर को उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ छठ महापर्व का समापन हुआ. छठ महापर्व के दौरान देशभर में श्रद्धा और उल्लास का माहौल देखने को मिला. छत्तीसगढ़ में भी छठ पूजा की धूम देखने को मिली. आम लोगों के साथ नेता और अफसर ने भी छठ पूजा किया. इसी बीच आईएएस अधिकारी अवनीश शरण का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब (IAS Awanish Sharan Thekua Video) वायरल हो रहा है.

वीडियो देखें...

आईएएस अवनीश शरण ने बनाया ठेकुआ 

दरअसल, 2009 बैच के आईएएस अधिकारी अवनीश शरण ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की है. वीडियो में अवनीश शरण ठेकुआ बनाते हुए नजर आ रहे हैं. आईएएस साथ में उनकी पत्नी और बेटी भी ठेकुआ बना रहे हैं. आईएएस की पत्नी और बेटी ठेकुआ बना रहे हैं जबकि आईएएस उसे तल रहे है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. 

इंस्टाग्राम पर शेयर की कविता 

आईएएस ने इंस्टाग्राम पर छठ की एक कविता भी शेयर की है. जिसमे लिखा है, "छठ के बाद का खालीपन, जैसे विदाई के बाद का घर... मानो छठ से छठ ही चलता है, हमारा कैलेंडर.. संतरा, केतारी और ठेकुआ, पैकिंग करो ट्रेन का टाइम हुआ.. भाई बहिन, दोस्त यार और बातें हजार, कल से माई अकेली, वही सूना अंगना दुआर... ठेकुआ की पोटली ले, दिल के हिस्से को छोड़, चल पड़े हम, शहर की ओर...

बिहार के रहने वाले हैं आईएएस अवनीश शरण

बता दें, कि अवनीश शरण मूलतः बिहार राज्य से ही आते है. छत्तीसगढ़ कैडर मिलने के बाद यहां वह विभिन्न पदों पर रह चुके हैं. बिलासपुर नगर निगम कमिश्नर के अलावा बलरामपुर रामानुजगंज जिले के कलेक्टर, संचालक तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार और बिलासपुर कलेक्टर रहे हैं. बिलासपुर में रहते हुए उन्होंने भूमाफियाओं एवं रसूखदारों के खिलाफ कई बड़े अभियान चलाएं तथा सरकारी जमीनों को कब्जा मुक्त किया. वर्तमान में अवनीश शरण बिलासपुर में हाउसिंग बोर्ड कमिश्नर तथा टीएनसी आयुक्त हैं. 

जानिए उनके बारे में....

मूलतः बिहार के रहने वाले अवनीश शरण का जन्म समस्तीपुर जिले के छोटे से गांव केवटा में 20 जनवरी 1981 को हुआ. अवनीश शरण डॉ. लोकेश शरण के पुत्र हैं. अवनीश शरण पढ़ाई में सामान्य थे. 1996 में उन्होंने आरएच स्कूल दलसिंह राय, समस्तीपुर से मैट्रिक की परीक्षा पास की थी. दसवीं की क्लास में अवनीश शरण ने 44.7 फीसदी अंक हासिल किए थे. हालांकि बारहवीं बोर्ड में उनके अंको में सुधार हुआ और उन्होंने 65% अंक प्राप्त किए. ग्रेजुएशन में अवनीश शरण के 60% मार्क्स ही आए थे.  पर यूपीएससी पास करने की उनकी जिद और जुनून ने उन्हें आईएएस अफसर बनाया. अवनीश शरण राज्य लोक सेवा आयोग में दस प्रयासों के बाद प्री भी नहीं निकाल पाए थे. पर यूपीएससी में पहली बार में ही इंटरव्यू तक पहुंच गए थे.  जबकि दूसरे प्रयास में 77 रैंक हासिल कर आईएएस बने. 

आईएएस अवनीश शरण ने अपने प्रशासनिक सेवा की शुरुआत बिलासपुर जिला से की है. उनकी पहली पोस्टिंग बतौर प्रोबेशनर बिलासपुर जिला में हुई थी. अवनीश शरण बिलासपुर के सहायक कलेक्‍टर के रुप में अपनी सेवा की शुरुआत की. 2014 में उन्‍हें बिलासपुर नगर निगम कमिश्नर की जिम्‍मेदारी मिली. बिलासपुर कमिश्नर रहने के दौरान ही उनकी शादी हुई. इस वजह से बिलासपुर उनके निजी जीवन से भी जुड़ा हुआ है.

बिलासपुर के बाद अवनीश शरण को रायपुर नगर निगम कमिश्नर की जिम्‍मेदारी मिली. अवनीश 2015 में रायपुर जिला के एडिशनल कलेक्‍टर और जिला पंचायत के सीईओ के पद पर भी काम कर चुके हैं। बलरामपुर-रामानुजगंज जिला बतौर कलेक्‍टर उनका पहला जिला है. 2017 में बलरामपुर में कलेक्‍टर रहते उन्‍होंने अपनी बड़ी बेटी का दाखिला सरकारी स्‍कूल में कराया थ.  उनकी दो बेटियां हैं. अवनीश शरण की शादी देश के चर्चित आईपीएस और सीबीआई के पूर्व डॉयरेक्‍टर रंजीत सिन्‍हा की बेटी से हुई है. 

Tags:    

Similar News