High Court News: दादी-पिता की हत्या कर खुद को बताया भगवान का अवतार, हाई कोर्ट ने आरोपी को किया बरी

High Court News: पिता व दादी के हत्या के आरोपी को हाई कोर्ट ने बरी कर दिया है। दोहरा हत्याकांड के बाद आरोपी अपने आपको भगवान का अवतार बता रहा था। मामले की सुनवाई के दौरान हाई कोर्ट ने ऐसा क्या पाया कि उसे बरी कर दिया।

Update: 2025-08-05 12:55 GMT

High Court News

High Court News: बिलासपुर। दोहरा हत्याकांड के आरोपी को हाई कोर्ट ने बरी कर दिया है। मामले की सुनवाई के दौरान हाई कोर्ट ने माना कि घटना के वक्त आरोपी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। मानसिक अस्वस्थता की स्थिति में घटना को अंजाम दिया है। मामले की सुनवाई के बाद कोर्ट ने आईपीसी की धारा 302 और 323 के आरोपों से मुक्त कर दिया है। धमतरी जिले के करेलीबाड़ी क्षेत्र में अप्रैल 2021 को आरोपी महेश कुमार वर्मा ने अपने पिता व दादी की हत्या कर दी थी।

महेश ने अपने पिता पन्नालाल वर्मा और दादी त्रिवेणी वर्मा की हत्या कर दी थी। हत्या करने के बाद उसने अपने आपको कमरे में बंद कर लिया था। प्यास लगने पर दरवाजा खोला। कमरे से बाहर निकलते ही अपने आपको भगवान का अवतार बताते हुए अजीबो-गरीब व्यवहार करने लगा। उसका व्यवहार हिंसक हो रहा था। आरोपी की मां ने पुलिस को बताया कि बेटे की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। रायपुर के मानसिक रोग विशेषज्ञ के अस्पताल में बीते डेढ़ साल स इलाज चल रहा है। मामले की सुनवाई के दौरान हाई कोर्ट को बताया कि पुलिस ने आरोपी की मानसिक स्थिति के संबंध में मानसिक रोग विशेषज्ञ से जांच पड़ताल नहीं कराई और ना ही कोर्ट के समक्ष इलाज से संबंधित दस्तावेज ही पेश किया।

घटना के समय आरोपी युवक का मानसिक संतुलन सही नहीं था। परिजनों की गवाही और मानसिक रोग विशेषज्ञ के यहां चल रहे इलाज के दस्तावेज कोर्ट में पेश किया गया। युवक की मानसिक स्थिति को देखते हुए हाई कोर्ट ने आरोप से मुक्त करते हुए जेल से रिहाई का आदेश जारी किया है।

Tags:    

Similar News