CG High Court Bilaspur: छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के सात जजो को मिला दो-दो जिले का प्रभार...

High Court Bilaspur: जस्टिस गौतम भादुड़ी के जिम्मे कोरबा व जांजगीर चांपा,रायपुर का प्रभार प्रभार जस्टिस पीपी साहू के पास.....पढ़िए जस्टिस को मिला प्रदेश के किस-किस जिला एवं सत्र न्यायालय का प्रभार

Update: 2024-08-17 10:52 GMT

High Court Bilaspur बिलासपुर। छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल बीपी वर्मा ने चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा के निर्देश पर पोर्टफोलियो जजों की नियुक्ति कर दी है। हाई कोर्ट के सभी 17 जजों को प्रदेश के अलग-अलग जिला एवं सत्र न्यायालयों की जिम्मेदारी सौंपी है। न्यायालय ने अपने कामकाज के हिसाब से छत्तीसगढ़ में16 सिविल जिला के लिए जजों को प्रभार सौंप दिया है। आदेश को तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है। आदेश की कापी सभी जजों को ईमेल के जरिए भेज दी गई है।

ये करेंगे काम

अपने प्रभार वाले जिला एवं सत्र न्यायालय के अंतर्गत बार एवं बेंच के बीच समन्वय बनाने का काम करेंगे। अधिवक्ताओं को किसी प्रकार की दिक्कत आने पर जजों के साथ बैठकर चर्चा करेंगे और समस्या के समाधान निकालने का काम करेंगे। जिला न्यायालयों में बढ़ती पेंडेंसी को कम करने जरुरी कार्ययोजना बनाएंगे। न्यायिक और प्रशासनिक कामकाज के सिलसिले में बार व बेंच के लिए हाई कोर्ट में सेतु का काम करेंगे।

Full View

ये हैं पोर्टफोलियो जज व उनके प्रभार वाले जिला एवं सत्र न्यायालय

जजों के नाम प्रभार वाले जिला एवं सत्र न्यायालय

जस्टिस गौतम भादुड़ी कोरबा व जांजगीर चांपा

जस्टिस संजय के अग्रवाल राजनादगांव व कबीरधाम

जस्टिस संजय अग्रवाल कांकेर व कोरिया

जस्टिस पीपी साहू रायपुर व बालोद

जस्टिस रजनी दुबे बिलासपुर व धमतरी

जस्टिस एके व्यास बेमेतरा व महासमुंद

जस्टिस एनके चंद्रवंशी दुर्ग

जस्टिस दीपक कुमार तिवारी बलौदाबाजार व जगदलपुर

जस्टिस सचिन सिंह राजपूत बलरामपुर रामानुंजगंज

जस्टिस राकेश मोहन पांडेय सरगुजा अंबिकापुर

जस्टिस राधाकिशन अग्रवाल जशपुर

जस्टिस संजय कुमार जायसवाल कोंडागांव

जस्टिस रविंद्र कुमार अग्रवाल रायगढ़

जस्टिस अरविंद कुमार वर्मा दंतेवाड़ा

जस्टिस बीडी गुरु मुंगेली

जस्टिस एके प्रसाद सूरजपुर

Full View



Tags:    

Similar News