Health Minister Shyambihari jaiswal: स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी ने क्यों कहा, वादा करता हूँ...मैं झूठ नहीं बोलूंगा?

Health Minister Shyambihari jaiswal: मनेंद्रगढ़ को बड़ी सौगात देते हुए छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने जनता के सामने कह दी ये बात।

Update: 2025-10-14 13:07 GMT

Health Minister Shyambihari jaiswal: मनेंद्रगढ-चिरमिरी-भरतपुर। छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने मनेंद्रगढ़ को बड़ी सौगात दी है, मगर इसके साथ ही उन्होंने सार्वजनिक मंच से बिल्कुल पारिवारिक बात कह दी। शिलान्यास कार्यक्रम समारोह में मंच से स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल ने कहा कि मैं आप सबका परिवार का सदस्य हूं, इस बड़े परिवार का हिस्सा हूं, और मैं आप सबसे यह वादा करता हूं कि आप लोगों के सामने मैं कभी झूठ नहीं बोलूंगा। मुझे अपार खुशी है कि मनेंद्रगढ़ में यह भव्य सिविल अस्पताल भवन आप लोगों के सामने आकार लेगा, जो आने वाले समय में पूरे जिले के स्वास्थ्य क्षेत्र को नई ऊँचाइयों तक पहुंचाएगा।

जायसवाल लगातार इलाके के विकास के लिए प्रयासरत हैं। उन्होंने कहा कि साजा पहाड़ रोड का कार्य प्रारंभ हो गया है, वहीं रेलवे परियोजना का टेंडर कार्य भी अगले एक-दो महीनों में शुरू होने वाला है। साथ ही उन्होंने जिलेवासियों को एक और बड़ी सौगात की जानकारी दी कि 363 करोड़ रुपये की लागत से परसगड़ी में मेडिकल कॉलेज का भूमिपूजन बहुत जल्द किया जाएगा, जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्योत्सव के अवसर पर वर्चुअल माध्यम से करेंगे। यदि प्रधानमंत्री से यह संभव नहीं हो सका, तो इसका मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 10 से 15 नवंबर के मध्य करेंगे। मंत्री जायसवाल ने कहा कि मेरे लिए जितना प्रिय मनेंद्रगढ़ है, उतना ही प्रिय चिरमिरी, खडग़वां और भरतपुर भी हैं। उन्होंने बताया कि भरतपुर में 100 बेड का अस्पताल, खडग़वां में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी में हॉर्टिकल्चर एवं पॉलीटेक्निक कॉलेज, और खडग़वां में एग्रीकल्चर संस्थान की स्थापना की जाएगी। इसके साथ ही भरतपुर-सोनहत क्षेत्र में 100 करोड़ रुपये की लागत से सडक़ों का निर्माण कराया जाएगा, जिससे क्षेत्र की कनेक्टिविटी और विकास दोनों को गति मिलेगी।

स्वास्थ्य मंत्री यहीं नहीं रुके, आगे उन्होंने कहा कि उनके क्षेत्र की 50 पंचायतों में 94 डामर सडक़ों का निर्माण किया जा रहा है। वहीं सोनहत, रामगढ़ और जनकपुर क्षेत्र में 200 करोड़ रुपये की लागत से सडक़ों का जाल बिछाया जाएगा, जिससे ग्रामीण विकास को नई दिशा मिलेगी। उन्होंने बताया कि गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र, सोनहत-भरतपुर में केवाई नदी को हसदेव नदी से जोडऩे का कार्य भी किया जाएगा, जो सिंचाई और जल संरक्षण की दिशा में क्रांतिकारी कदम होगा। उन्होंने आगे कहा कि चिरमिरी में 1 करोड़ 85 लाख रुपये की लागत से अमृत मिशन के अंतर्गत विकास कार्य प्रारंभ होंगे। इसके साथ नालंदा परिसर, छठ घाट, सिद्ध बाबा मंदिर तक जाने वाले मार्ग का निर्माण, पेयजल व्यवस्था, फिजियोथेरपी अस्पताल एवं मेंटल हॉस्पिटल जैसी सुविधाएं भी जल्द ही शुरू होंगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की दूरदृष्टि और जनसेवा के संकल्प का परिणाम है कि आज 28 करोड़ वर्ष पुराने ‘गोंडवाना मरीन फॉसिल्स पार्क’ का भी निर्माण कराया जा रहा है, जो न केवल पर्यावरणीय दृष्टि से महत्वपूर्ण होगा बल्कि पर्यटन और शोध के क्षेत्र में भी जिले को नई पहचान देगा।

छह मंजिली इमारत में बनेगा अस्पताल

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग तथा छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कार्पोरेशन लिमिटेड के संयुक्त प्रयासों से 220 बेड के अत्याधुनिक अस्पताल और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) कार्यालय भवन का शिलान्यास हुआ। आमाखेरवा ग्राउण्ड में आयोजित इस ऐतिहासिक अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल उपस्थित थे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि यह परियोजना मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले की जनता के लिए गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं का नया युग लेकर आएगी और आम नागरिकों को बेहतर इलाज व सुविधाएं उपलब्ध कराएगी। इस दौरान महेन्द्र सिंह ईई सीजीएमएससी ने अपने संबोधन में कहा कि आज जिले के लिए यह एक ऐतिहासिक क्षण है जब 220 बेड के इस अत्याधुनिक अस्पताल का शिलान्यास स्वास्थ्य मंत्री श्री जायसवाल के हाथों हुआ। यह अस्पताल छह मंजिला आधुनिक इमारत के रूप में विकसित होगा, जिसमें 200 केवी का डीजल जनरेटर और 500 वॉट की बिजली व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी, ताकि किसी भी परिस्थिति में मरीजों को निर्बाध स्वास्थ्य सेवा मिल सके। साथ ही परिसर में आकर्षक उद्यान (गार्डन) का निर्माण कराया जाएगा, जिससे अस्पताल का वातावरण हरित और शांतिपूर्ण बना रहेगा। यह अस्पताल मनेन्द्रगढ़ ही नहीं बल्कि पूरे जिले के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं का प्रमुख केंद्र बनेगा।

Tags:    

Similar News