Guru Ghasidas Central University News: सेंट्रल यूनिवर्सिटी को 16 साल बाद मिला स्थायी रजिस्ट्रार, बॉटनी के प्राध्यापक प्रो. अश्विनी दीक्षित बने कुलसचिव
Guru Ghasidas Central University News: बिलासपुर के गुरुघासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी में पहली बार स्थायी कुलसचिव की नियुक्ति शिक्षा विभाग ने की है। सेंट्रल यूनिवर्सिटी के बॉटनी डिपार्टमेंट के प्रोफेसर डॉ. अश्विनी कुमार दीक्षित को कुलसचिव के पद पर नियुक्ति दी गई है।
Guru Ghasidas Central University News: बिलासपुर। गुरुघासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी में पहली बार स्थायी कुलसचिव की नियुक्ति शिक्षा विभाग ने की है। सेंट्रल यूनिवर्सिटी के बॉटनी डिपार्टमेंट के प्रोफेसर डॉ. अश्विनी कुमार दीक्षित को कुलसचिव के पद पर नियुक्ति दी गई है। राज्य से 2009 में सेंट्रल यूनिवर्सिटी बनने के बाद अब तक यूनिवर्सिटी में प्रभारी कुलसचिव ही कार्यरत रहे हैं।
प्रो. दीक्षित को 33 साल का टीचिंग अनुभव है। उनके नाम 5 पेटेंट और 5 किताबें दर्ज हैं। 14 छात्रों को पीएचडी दिलाई और 7 से अधिक पुरस्कार प्राप्त किए हैं। प्रो. दीक्षित ने सीयू में सुरक्षा अधिकारी, इनोवेशन सेल में कार्य, प्लानिंग सेल के सदस्य, डेवलपमेंट सेल के कोऑर्डिनेटर, चीफ प्रॉक्टर, विद्यापरिषद के सदस्य, स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य और एलओसीएफ इंप्लीमेंटेशन के कोऑर्डिनेटर के रूप में भी योगदान दिया है। इसके अलावा, वे बॉटनी और फॉरेंसिक साइंस विभाग के विभागाध्यक्ष भी रह चुके हैं।
10 प्रभारी कुलसचिव रह चुके हैं
सेंट्रल युनिवर्सिटी में अब तक कुल 10 प्रभारी कुलसचिव रह चुके हैं। वर्तमान में सीयू के प्रभारी कुलसचिव प्रो. एएस रणदिवे थे, जिन्होंने यह प्रभार 18 अप्रैल 2024 को संभाला था। इसके पहले प्रभारी कुलसचिव के पद पर प्रो. मनीष श्रीवास्तव थे। सीयू की स्थापना के बाद से कार्य प्रभारी कुलसचिवों के माध्यम से ही चलता रहा। एचएन चौबे और डॉ. मनीष श्रीवास्तव दो-दो बार कुलसचिव रह चुके हैं। वहीं, डॉ. एमएसके खोखर, डॉ. आईडी तिवारी, डॉ. बीएन तिवारी और डॉ. शैलेंद्र कुमार एक-एक बार कुलसचिव रह चुके हैं।