GPM Crime News: शिक्षक से उठाईगिरी करने वाले अन्तर्राज्यीय उठाईगिरी गिरोह का पर्दाफाश, चार आरोपी गिरफ्तार...
GPM Crime News: शिक्षक से उठाईगिरी करने वाले नट गिरोह के सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के विरुद्ध पूर्व में भी कई प्रकरण दर्ज है।
GPM Crime News: जीपीएम। गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले की पुलिस ने अंतर्राज्यीय उठाईगिरी गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पेण्ड्रा थाना क्षेत्र के जैन मोहल्ले में रिटायर्ड शिक्षक नेवल सिंह पिता स्व. नोहर सिंह उम्र 63 वर्ष निवासी रुमगा चौकी कोटमीकला की मोटरसाइकिल की डिक्की से 34,500 रुपये की चोरी हुई थी। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सुरजन राम भगत ने तत्काल आरोपियों की तलाश और गिरफ्तारी के आदेश दिए।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम चंदेल के मार्गदर्शन में डीएसपी निकिता मिश्रा और डीएसपी साइबर दीपक मिश्रा की देखरेख में विशेष टीम गठित की गई। थाना प्रभारी पेण्ड्रा रणछोड़ सिंह सेंगर और साइबर टीम ने घटनास्थल और बैंक परिसर के CCTV फुटेज का गहन अध्ययन किया। तकनीकी विश्लेषण से आरोपियों की बाइक और उनके नेटवर्क की जानकारी सामने आई।
पड़ोसी राज्य से पकड़ाए आरोपी
साइबर सेल प्रभारी उपनिरीक्षक सुरेश ध्रुव के नेतृत्व में ग्राउंड टीम ने मप्र के शहडोल जिले के अमलाई गांव में दबिश देकर मुख्य आरोपी चंद्रभान नट उर्फ बब्लू नट और उसके साथी करन साहू को गिरफ्तार किया। वहीं, वर्ष 2023 में गौरेला बैंक लूट मामले में फरार चल रहे राजू नट और सूरज द्विवेदी को भी पकड़ा गया।
गिरोह का तरीका-ए-वारदात
पकड़े गए आरोपी पेशेवर गिरोह के सदस्य हैं, जिनके तार रायगढ़ के कापू और जशपुर के पत्थलगांव क्षेत्र के नट गिरोह से जुड़े हैं। इनकी कार्यप्रणाली हमेशा एक जैसी रहती है—बैंक या बाजार के पास पहले रेकी, फिर नकदी निकालने वाले ग्राहकों का पीछा और मौका पाकर मोटरसाइकिल या स्कूटर की डिक्की तोड़कर नकदी व कीमती सामान की चोरी। यह गिरोह मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तरप्रदेश और ओडिशा में लगातार सक्रिय रहा है।
सभी आरोपियों के हैं पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड
आरोपी चंद्रभान नट उर्फ बब्लू नट–थाना अमलाई का निगरानीशुदा अपराधी है,उस पर 13 आपराधिक प्रकरण दर्ज।
आरोपी करन साहू के खिलाफ 05 उठाईगिरी प्रकरण सहित अमलाई थाना में 06 अन्य मामले दर्ज।
आरोपी राजू नट के खिलाफ 02 उठाईगिरी, 01 लूट (धारा 392, थाना गौरेला) का मामला दर्ज है और वह मरवाही बैंक उठाईगिरी मामले में फरार है।
आरोपी सूरज द्विवेदी के खिलाफ 01 जुआ एक्ट और 01 लूट (धारा 392, थाना गौरेला) का मामला दर्ज है।
घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और नगद बरामद
पुलिस ने आरोपियों से नगद रकम, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और अन्य साक्ष्य जब्त किए हैं। चारों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है। पूछताछ में अन्य वारदातों के राज खुलने की भी संभावना है।
एसपी ने की जनता से अपील
एसपी सुरजन राम भगत ने कहा कि अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस लगातार विशेष अभियान चला रही है। उन्होंने आमजन से अपील की कि बैंक या बाजार क्षेत्र में सतर्क रहें, वाहन की डिक्की में नगदी या कीमती सामान न रखें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल डायल 112 या नजदीकी थाने को दें।