Gariaband Naxal Encounter: तीन बड़े नक्सली नेता समेत मारे गये 5.22 करोड़ के इनामी 10 माओवादी...एके 47, इंसास समेत कई हथियार बरामद...
Gariaband Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में मुठभेड़ में शीर्ष माओवादी समेत 10 नक्सली मारे गये। जवानों ने मौके से कई बड़े हथियारों समेत कई अन्य सामग्री बरामद की गई है।
Gariaband Naxal Encounter: गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में जवानों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। नक्सलियों के साथ हुये मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने शीर्ष माओवादी समेत 10 नक्सलियों को मार गिराया है। सरकार ने इन सभी माओवादियों पर 5.22 करोड़ का इनाम घोषित कर रखा था। मारे गये माओवादियों में मोडेम बालाकृष्णा उर्फ मनोज, प्रमोद उर्फ पंडरन्ना, विमल उर्फ जाडी वेंकट जैसे शीर्ष माओवादी शामिल है।
दरअसल, गरियाबंद पुलिस को सूचना मिली थी कि मैनपुर क्षेत्र के राजाडेरा मटाल पहाड़ियों पर उड़ीसा स्टेट कमेटी के 15-20 नक्सली मौजूद है। इस सूचना के बाद गरियाबंद पुलिस की ई-30, एसटीएफ, सीएएफ व कोबरा 207 की टीम के द्वारा संयुक्त अभियान चलाया गया।
जवानों को आते देख पहाड़ियों पर घात लगाये माओवादियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षा बलों द्वारा भी जवाबी कार्रवाई कर फायरिंग की।
11 से 12 सितंबर की सुबह आठ बजे तक चले मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 10 माओवादियों को मार गिराया। मुठभेड़ के बाद घटना स्थल व आसपास के क्षेत्र में सर्चिंग कर 6 पुरूष तथा 4 महिला सहित 10 माओवादियों का शव बरामद किया है। साथ ही एके 47, इंसास, एसएलआर जैसे ऑटोमेटिक हथियार सहित 10 हथियार व भारी मात्रा में नक्सल सामग्री बरामद की है।
मारे गए माओवादियों की पहचान
01. मनोज उर्फ मोडेम बालाकृष्णन उर्फ भास्कर उर्फ बालन्ना पिता- वेंकेटय्या
सेन्ट्रल कमेटी सदस्य
02. प्रमोद उर्फ पाण्डू उर्फ अलवाल चन्द्रहास उर्फ पण्डरन्ना उर्फ चन्द्रन्ना उर्फ वासु उर्फ प्रेमदादा, पिता-सैलू
ओडिसा राज्य कमेटी सदस्य
03. विमल उर्फ मंगन्ना उर्फ सुरेश उर्फ जैदी वेंकटी पत्नि उषा
ओडिसा राज्य कमेटी सदस्य / टेक्निकल टीम प्रभारी
04. समीर-कंपनी 06 सदस्य
5. रजीता पति डमरू-पीपीसीएम
06. वनीला- पीएम
07. सीमा उर्फ भीमे-एसडीके एसीएम
08. विक्रम पत्नि नंदे उर्फ मंजु उर्फ रीना-एसीएम
09. उमेश पिता सुकनू-एसडीके एसी- डिप्टी कमाण्डर/
10. बिमला-बीबीएम डिवीजन पीएम