Gariaband Accident: तीन दोस्तों की दर्दनाक मौत, तेज रफ़्तार कार ने मारी बाइक को टक्कर...

Gariaband Accident: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में बाइक सवार तीन दोस्तों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना देवभोग थाना क्षेत्र की है।

Update: 2025-05-11 07:31 GMT

Accident

Gariaband Accident: गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में बीती रात भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई। तेज रफ़्तार कार ने बाइक सवार युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भयावह था कि बाइक सवार सभी युवक हवा में 10 फीट तक उपर उछलकर जमीन पर जा गिरे। घटना देवभोग थाना क्षेत्र के उरमाल गांव का है।

बताया जा रहा है कि मृत लोगों में मूंगिया पंचायत सचिव छबि नायक, पूर्व पंचायत प्रतिनिधि गणपति नायक और मुखागुड़ा निवसी महेश कश्यप शामिल थे। तीनों दोस्त एक बाइक में सवार होकर ओडिशा के संेधमुड़ा के उरमाल स्थित यूनियन बैंक गए थे। वहां से काम खत्म कर तीनों मूंगिया गांव लौट रहे थे। इसी दौरान देवभोग थाना के उरमाल गांव के पास तेज रफ़्तार कार ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।

हादसे में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में दो लोग एक ही जगह के रहने वाले थे, जबकि तीसरा साथी अलग गांव का था। तीनों 35-40 वर्ष के थे। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों की शिनाख्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

घटना के बाद आरोपी कार चालक फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी कार चालक की पहचान कर ली है। साथ ही कार को भी जब्त कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं, तीन लोगों की मौत से गांव में मातम पसरा हुआ है। परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है।

Tags:    

Similar News