Gariaband Accident News: अनियंत्रित होकर कार दलदल से भरे तालाब में गिरी कार, सहायक नेत्र अधिकारी की हुई मौत, देर रात काम से लौट रहे थे

Gariaband Accident News: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले से बड़ी खबर सामने से बड़ी खबर सामने आ रही है. गरियाबंद के राजिम में बुधवार की रात एक दर्दनाक हादसा हो गया. एक कार अनियंत्रित होकर दलदल भरे तालाब में गिर (Rajim Accident News) गयी. इस हादसे में अधिकारी की मौत हो गयी.

Update: 2025-11-06 09:48 GMT

Gariaband Accident News

Gariaband Accident News: गरियाबंद: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले से बड़ी खबर सामने से बड़ी खबर सामने आ रही है. गरियाबंद के राजिम में बुधवार की रात एक दर्दनाक हादसा हो गया. एक कार अनियंत्रित होकर दलदल भरे तालाब में गिर (Rajim Accident News) गयी. इस हादसे में अधिकारी की मौत हो गयी.

तालाब में गिरी कार 

जानकारी के मुताबिक़, हादसा थाना राजिम के अंतर्गत किरवई गांव में हुआ है. घटना बुधवार की रात हुई है. एक कार अनियंत्रित होकर दलदल वाले तालाब में गिर गयी. दलदल में कार गिरने से कार सवार की मौत हो गयी. इस घटना से हड़कंप मच गया है. 

सहायक नेत्र अधिकारी की मौत 

मृतक की पहचान डॉ. नितेश सिन्हा के रूप में हुई है. डॉ. नितेश सिन्हा अभनपुर ब्लॉक के केन्द्री गांव के रहने वाले थे. वह फिंगेश्वर के जामगांव स्वास्थ्य केंद्र में सहायक नेत्र अधिकारी थे. सहायक नेत्र अधिकारी डॉ. नितेश सिन्हा किसी काम के लिए गए हुए थे. डॉ. नितेश सिन्हा राजिम की तरफ से लौट रहे थे. 

कैसे हुआ हादसा 

इसी बीच अचानक उनकी गाड़ी अनियंत्रित हो गयी. अनियंत्रित होकर कार सीधे तालाब में जा घुसी. दलदल होने की वजह से कार धसंती चली गयी. जैसे ही आसपास के लोगों ने देखा उन्होंने बचाने के प्रयास किया. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया. 

स्वास्थ्य विभाग में शोक

ग्रामीणों की मदद से राजिम पुलिस ने कार को बाहर निकाला. लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. डॉ. सिन्हा की मौत हो चुकी थी. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. इस घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग में शोक की लहर दौड़ गई है. 


Tags:    

Similar News