FIR Against Congress leader: कांग्रेस नेता पर FIR दर्ज, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ किया था विवादित पोस्ट
FIR Against Congress leader: छत्तीसगढ़ की राजनीति से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के वीडियो से छेड़छाड़ के मामले में कांग्रेस नेता अजय भास्वानी (Congress leader Ajay Bhaswani FIR) के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. भाजपा कार्यकर्ताओं के हंगामे के बाद केस दर्ज किया हुआ है.
FIR Against Congress leader
FIR Against Congress leader: कांकेर: छत्तीसगढ़ की राजनीति से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के वीडियो से छेड़छाड़ के मामले में कांग्रेस नेता अजय भास्वानी (Congress leader Ajay Bhaswani FIR) के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. भाजपा कार्यकर्ताओं के हंगामे के बाद केस दर्ज किया हुआ है.
क्या है मामला
दरअसल, कांग्रेस नेता ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) के वीडियो के साथ छेड़छाड़ की थी. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के वीडियो से छेड़छाड़ करते हुए उसे गलत तरीके से एडिट किया गया था. उसके बाद उस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक पर पोस्ट किया गया था.
जिसके बाद से ही भाजपा में आक्रोश था. भाजपा के कार्यकर्ताओ में इसे लेकर लेकर जमकर आक्रोश देखने को मिला. कांकेर में भाजपा के कार्यकर्ताओ ने जमकर हंगामा किया. उनका आरोप है गृहमंत्री के वीडियो से छेड़छाड़ कर गलत तरीके डालकर दुष्प्रचार किया जा रहा है. इस मामले में उन्होंने कॉंग्रेस नेता के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
कॉंग्रेस नेता के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग को लेकर भाजपा कार्यकर्ता थाना पहुंचे. सांसद भोजराज नाग, नगर पालिका अध्यक्ष, भाजपा जिला अध्यक्ष समेत कई भाजपा नेता कोतवाली थाना पहुंचे. थाने में बैठकर प्रदर्शन करते हुए उन्होंने कांग्रेस नेता अजय भास्वानी के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की.
कांग्रेस नेता के खिलाफ केस दर्ज
घटना के 24 घंटे बाद भी कार्रवाई नहीं होने पर भाजपा कार्यकर्ता में आक्रोश दिखा. जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में कांग्रेस नेता अजय भास्वानी के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है.