Durg Road Accident: दुर्ग में हाइवा-बाइक की आमने-सामने टक्कर, युवक और युवती की मौत, कुछ दिन पहले हुई थी युवक की सगाई
Durg Road Accident: छत्तीसगढ़ के अलग अलग जिलों में रोज भीषण सड़क हादसे हो रहे हैं. इसी बीच दुर्ग जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहाँ रेत से भरे हाइवा ट्रक और बाइक की आमने-सामने से जोरदार टक्कर हो (Durg Accident News) गयी.
Durg Road Accident
Durg Road Accident: दुर्ग: छत्तीसगढ़ के अलग अलग जिलों में रोज भीषण सड़क हादसे हो रहे हैं. इसी बीच दुर्ग जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहाँ रेत से भरे हाइवा ट्रक और बाइक की आमने-सामने से जोरदार टक्कर हो (Durg Accident News) गयी. इस सड़क हादसे में बाइक सवार 2 लोगों की मौत हो गई. जिसमे एक युवती भी शामिल है.
घटना पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र का है. गुरुवार, 18 दिसंबर सुबह सोमनी-भिलाई 3 मुख्य मार्ग पर हादसा हुआ है. जहाँ रेत से भरे हाइवा ट्रक और बाइक की टक्कर हो गयी. जिससे बाइक सवार एक युवक और युवती की मौत हो गयी. जबकि एक युवती बुरी तरह घायल है.
जानकारी के मुताबिक़, मृतक युवक की पहचान पाटन फुण्डा सुमित बंजारे (25 साल) और गनियारी निवासी भूमिका बंजारे (24 साल) के रूप में हुई है. जबकि एक युवती सोनेज सोनकर घायल है. भूमिका बंजारे और सोनेज सोनकर नौकरी के लिए भिलाई 3 गयी थी. लौटते समय भूमिका बंजारे और सोनेज सोनकर सुमित से लिफ्ट लेकर गनियारी जा रहे थे.
इसी बीच मेहंदीबाड़ी के पास उनके बाइक की रेत से भरे हाइवा ट्रक से जोरदार सामने सामने टक्कर हो गयी. हादसा इतना भयानक था कि युवती भूमिका और युवक सुमित की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरी युवती बुरी तरह घायल हो गयी है. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. और युवती को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालत गंभीर होने के चलते घायल को रायपुर एम्स में भर्ती कराया गया है. मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. बताया जा रहा है मृतक युवक की कुछ दिन पहले ही सगाई हुई थी.
वहीँ, दूसरी तरफ हादसे के बाद हाइवा चालक वाहन को छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर लिया है. फ़िलहाल मामले में आगे की कार्रवाई जारी है. पुलिस चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच कर रही है.