Durg Police Transfer News: दुर्ग में चार निरीक्षकों का तबादला, SSP विजय अग्रवाल ने जारी किया आदेश

Durg Police Transfer List: दुर्ग: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में चार निरीक्षकों का तबादला किया गया है, जिसका आदेश दुर्ग SSP विजय अग्रवाल ने जारी कर दिया है। तबादला आदेश में प्रकाश कांत, जे आर कुर्रे, पी डी चंद्रा और तापेश्वर सिंह नेताम का नाम शामिल है।

Update: 2025-12-31 09:27 GMT

Durg Police Transfer News

Durg Police Transfer List: दुर्ग: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में चार निरीक्षकों का तबादला किया गया है, जिसका आदेश दुर्ग SSP विजय अग्रवाल ने जारी कर दिया है। तबादला आदेश में प्रकाश कांत, जे आर कुर्रे, पी डी चंद्रा और तापेश्वर सिंह नेताम का नाम शामिल है। 

इन चार निरीक्षकों का हुआ तबादला 

जारी आदेश के मुताबिक, प्रकाश कांत को दुर्ग जोन प्रभारी, जे आर कुर्रे को प्रभारी यातायात आकाशगंगा जोन और यातायात मुख्यालय, पी डी चंद्रा को प्रभारी सिविक सेंटर जोन और तापेश्वर सिंह नेताम को यातायात पुरानी भिलाई जोन प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है। देखिए आदेश- 


  

       

Tags:    

Similar News