Durg News: सोशल मीडिया पर हथियार के साथ फोटो वीडियो पोस्ट करने वालों की खैर नहीं, पुलिस ने 4 दिनों में 14 पर की कार्रवाई, हथियार भी जब्त

Durg News:छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में फॉलोअर्स लाइक्स बढ़ाने और लोगों को डराने धमकाने के लिए हथियारों के साथ फोटो - वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करना दो लोगों भारी पड़ गया. पुलिस ने दोनों आरोपियों पर केस दर्ज किया है. साथ ही पुलिस 12 हथियार भी जप्त किये हैं. वहीँ, 4 दिनों में 14 लोगों पर कार्रवाई हुई है.

Update: 2025-11-02 09:08 GMT

Durg News: दुर्ग: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में फॉलोअर्स लाइक्स बढ़ाने और लोगों को डराने धमकाने के लिए हथियारों के साथ फोटो - वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करना दो लोगों भारी पड़ गया. पुलिस ने दोनों आरोपियों पर केस दर्ज किया है. साथ ही पुलिस 12 हथियार भी जप्त किये हैं. वहीँ, 4 दिनों में 14 लोगों पर कार्रवाई हुई है.

दरअसल, दुर्ग पुलिस जिले में हो रहे लगातार चाकूबाजी की घटनाओं को लेकर एक्शन में है. मामले को गंभरता से लेते हुए दुर्ग पुलिस ऐसे लोगों की सोशल मीडिया पर तलाश कर रही है. चाकूबाज गुण्डा व  बदमाश ऑन लाईन अमेजन, फिल्पकार्ट एवं मिशों कम्पनी के माध्यम से घातक हथियार मंगा कर अपने साथ फोटो खिचांकर सोशल मिडिया पर अपलोड कर लोगों को डराते धमकाते हैं.

जिन पर कार्रवाई के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल निर्देश पर विभिन्न अलग-अलग टीमों को लगाकर एसीसीयू एवं थाने के माध्यम से सोशल मिडिया पर चेक किया जा रहा है. वहीँ, ऐसे बदमाश जिन्होंने इंस्टाग्राम या फेसबुक पर हथियार के फोटो वीडियो अपलोड कर रहे हैं. उनपर कार्यवाही किया जा रहा है. 

इसी कड़ी में पुलिस 02 लोगों के खिलाफ थाना कोतवाली दुर्ग में आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की है. 12 हथियार जप्त किये गयें. वहीँ, पुलिस ने अभी तक पिछले 4 दिन के अंदर तकनीकी सेल के माध्यम से कई लोगों के सोशल मिडिया व इंस्टाग्राम को चेक कर उनपर कार्रवाई की. अब तक 14 लोगों पर कार्रवाई की गई है. साथ ही 12 हथियार जप्त किये गयें. जिनके पास हथियार नहीं मिले उन व्यक्तियों के खिलाफ प्रतिबंधक कार्यवाही किया गया है.

वहीँ एवं नाबालिगों को सोशल मिडिया इंस्टाग्राम में फोटो अपलोड न करने की सलाह देकर छोड़ दिया गया है. उनसे पोस्ट डिलिट कराया गया है. उनके पालकों को भूल बुलाकर समझाया गया. उन्हें कहा गया, सोशल मीडिया में पोस्ट किये गये चाकू-तलवार के साथ ली गई फोटो को हटा दी जाय और तथा भविष्य मे ऐसे पोस्ट न करे.

इसके अलावा दुर्ग पुलिस ने पालकों से अपील की कि अपने बच्चों को एन्ड्रायड फोन देने के बाद उन पर निगाह रखें ताकी किसी अनहोनी से बचा जा सकें जिससे तथा अवैध कृत्य पर लगाम लगाया जा सके. ऑन लाईन शॉपिंग प्लेटफार्म जैसे अमेजन, फिल्पकार्ट एवं मिशों से भी अनुरोध करती है कि इस प्रकार से घातक हथियार जैसे चाकू, तलवार, कटटा, पिस्टल को डिलवरी से पूर्व अपने एक्स-रे मशीन से एक्स-रे करें और संदिग्ध लगने पर संबंधितो को डिलवरी ना देवें और डिलवरी देने के पूर्व संबंधित क्षेत्र के थाना प्रभारी को सूचित करें जिससे किसी प्रकार से घटना ना हो. 

Tags:    

Similar News