Durg News: दुर्ग में पुलिस आरक्षक के साथ मारपीट! शराब दुकान के संचालक और उसके साथियों ने पाइप-डंडे से पीटा, जेब में रखे पैसे भी लूटे

Durg News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से आरक्षक की पिटाई का मामला सामने आया है. यहाँ ड्यूटी से लौट रहे पुलिस आरक्षक की पिटाई और लूटपाट की गयी है. शराब भट्टी के संचालक और उसके साथियों ने गाली-गलौज करते हुए उन्हें पाइप-डंडे से खूब पीटा.

Update: 2025-12-20 06:41 GMT

Durg Constable News

Durg Constable News: दुर्ग: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से आरक्षक की पिटाई का मामला सामने आया है. यहाँ ड्यूटी से लौट रहे पुलिस आरक्षक की पिटाई और लूटपाट की गयी है. शराब भट्टी के संचालक और उसके साथियों ने गाली-गलौज करते हुए उन्हें पाइप-डंडे से खूब पीटा. 

पुलिस आरक्षक से मारपीट 

मामला सुपेला थाना के चौकी स्मृति नगर क्षेत्र का है. घटना 15 दिसंबर की रात को हुई है. पीड़ित आरक्षक की पहचान मोहम्मद कैफ (23 साल) के रूप में हुई है. दुर्ग प्रथम बटालियन भिलाई गेट के सामने स्थित देशी-अंग्रेजी शराब भट्टी के पास मारपीट की घटना हुई है. शराब भट्टी के अहाते का संचालक करण सिंह और उसके कुछ साथी ने आरक्षक के साथ मारपीट और लूटपाट की है. 

क्या है मामला 

इस सम्बन्ध में पीड़ित आरक्षक मोहम्मद कैफ ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है. जिसके अनुसार, पीड़ित आरक्षक मोहम्मद कैफ दुर्ग के हरिनगर कातुल बोर्ड के रहने वाले हैं. उन्होंने बताया, 5 दिसंबर की रात करीब 9:30 बजे वह ड्यूटी के बाद अपने घर जा रहे थे. 

शराब भट्टी के अहाते के संचालक ने पीटा 

इसी बीच प्रथम बटालियन भिलाई गेट के सामने स्थित देशी-अंग्रेजी शराब भट्टी के पास पेशाब करने के लिए रुक गए. तभी शराब भट्टी के अहाते का संचालक करण सिंह और उसका साथी आया. वो आरक्षक से गाली गलौज करने लगे. फिर लकड़ी की बल्लियों और स्टील के पाइप से उसे पीटा. इतना ही नहीं जेब में रखे 2500 रुपए भी छीन लिए. 

सभी आरोपी गिरफ्तार

इस मामले में पीड़ित आरक्षक मोहम्मद कैफ ने थाने में शिकायत दर्ज कराई. जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी और तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. उनके खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है. 


Tags:    

Similar News