Durg News: महंगे कार, मोबाइल और घर... अवैध कमाई के पैसे से करता था अय्याशी, फरार चल रहा गांजा तस्कर गिरफ्तार
Durg News: छत्तीसगढ़ पुलिस लगातार नशे के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में दुर्ग पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है. दुर्ग पुलिस ने गांजा तस्करी मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार (Durg Ganja Smuggling News) किया है.
Durg Crime News: दुर्ग: छत्तीसगढ़ पुलिस लगातार नशे के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में दुर्ग पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है. दुर्ग पुलिस ने गांजा तस्करी मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार (Durg Ganja Smuggling News) किया है. इस मामले में पहले ही 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चूका है.
गांजा तस्करी मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार
मामला जिले के उतई थाना का है. दुर्ग पुलिस ने मादक पदार्थ गांजा प्रकरण के फरार आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान सत्येंद्र कुमार उर्फ संजू बिहारी के रूप में हुई है. सत्येंद्र कुमार कुम्हारी ग्राम परसदा का रहने वाला था. काफी समय से उसकी तलाश की जा रही थी.
अवैध रकम से करता था अयाशी
जानकारी के मुताबिक़, पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए कुम्हारी में जाकर उसके घर पर दबिश दिया. आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया. पूछताछ में पता चला गांजा बेचकर कमाये रकम से वह अपने शौक पुरे करता था. उसने उस रकम से कार, स्कूटी, मोबाइल, घर खरीदा.
पहले से चार आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने आरोपी सत्येंद्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से कार, स्कूटी, मोबाइल खरीदे और घर के दस्तावेजों को जब्त कर लिए हैं. इस मामले में पहले ही चार आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चूका है. आरोपी सिद्धार्थ मेश्राम, यनशु वर्मा, विजयकांत वर्मा और संजीव वर्मा को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा चुका है. सभी के खिलाफ धारा 20(ख) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गयी है.