Durg News: BLO का काम कर रहे सहायक शिक्षक से मारपीट, आरोपी ने ईट से फोड़ा सिर... कहा- यहां से भाग जा वरना बहुत मारूंगा

Durg News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के तहत मतदाताओं के फॉर्म का कार्य कर रहे बीएलओ के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. एक शराब के नशे में धुत युवक ने बीएलओ का काम कर रहे सहायक शिक्षक के साथ मारपीट (Durg BLO News) की.

Update: 2025-11-26 09:38 GMT

Durg BLO News: दुर्ग: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के तहत मतदाताओं के फॉर्म का कार्य कर रहे बीएलओ के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. एक शराब के नशे में धुत युवक ने बीएलओ का काम कर रहे सहायक शिक्षक के साथ मारपीट (Durg BLO News) की. पत्थर से उसका सिर फोड़ दिया. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है. 

बीएलओ का काम कर रहे शिक्षक से मारपीट

मामला छावनी थाना क्षेत्र का है. घटना 25 नवंबर की है.  25 नवंबर को मतदाता सूची पुनरीक्षण (एसआईआर) काम के दौरान बीएलओ का कार्य कर रहे सहायक शिक्षक के साथ नशे में धुत युवक ने मारपीट की. इतना ही नहीं पत्थर उठाकर उनका सिर फोड़ दिया और इलाके में काम न करने की धमकी दी.

ईंट फेककर फोड़ा सिर

जानकारी के मुताबिक़, पीड़ित का नाम रूपेश कुमार जोशी (35 वर्ष) है. रूपेश कुमार जोशी जामुल के रहने वाले हैं. जो शासकीय प्राथमिक शाला में सहायक शिक्षक हैं. निर्वाचन आयोग ने उन्हें एसआईआर मतदाता पुनरीक्षण अभियान के लिए बीएलओ की ड्यूटी दी थी. उन्हें विधानसभा क्षेत्र 65 भिलाईनगर के भाग संख्या 117 में बीएलओ की ड्यूटी दी गयी है.

25 नवंबर को वे निगम कर्मचारी पी. कार्तिक और दिनेश के साथ वार्ड-44, लक्ष्मीनारायण वार्ड के गोकुल नगर इलाके में मतदाता फॉर्म कार्य के लिए पहुंचे थे. इसी दौरान दोपहर 1 बजे उड़िया मोहल्ले पहुंचे थे. वहां युवक जावेद हुसैन जो शराब के नशे में धुत था. वह शिक्षक के साथ बहस करने लगा. कहने लगा मेरे मोहल्ले में ये सब काम मत करो. यहां से भाग जा, नहीं तो बहुत मारूंगा. इसके बाद उसने बीएलओ रूपेश कुमार को ईंट फेककर माराजिससे उसके सिर में चोट आई . रूपेश को तुरंत अस्पताल ले जाया गया. साथ ही इसकी जानकारी मिलते ही छावनी एसडीएम हितेश पिस्दा और खुर्सीपार पुलिस तुरंत मौके पर पहुंचे. 

आरोपी हिरासत में

वहीँ, इस मामले में पुलिस कार्रवाई शुरू की और आरोपी को हिरासत में ले लिया. आरोपी के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा, गाली-गलौज, जान से मारने की धमकी और हत्या के प्रयास जैसी गंभीर धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है. उसके खिलाफ आगे की कार्रवाई की जायेगी. 

 


Tags:    

Similar News