Durg News: छत्तीसगढ़ में 10 लाख के गांजा से भरा बैग पकड़ाया, पुलिस ने ओडिशा के तस्कर को पकड़ा...

Durg News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग पुलिस ने गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 10 लाख का गांजा जब्त किया गया है।

Update: 2025-11-25 08:39 GMT

Durg News: दुर्ग। छत्तीसगढ़ की दुर्ग पुलिस गांजा तस्करों पर लगातार कार्रवाई कर रही है। एसएसपी विजय अग्रवाल के कड़े निर्देश के बाद जिले में लगातार मादक पदार्थ बेचने वालों को पकड़कर जेल भेजा जा रहा है। इसी क्रम में पुलिस ने ओडिशा के गांजा तस्कर को पकड़ा है। आरोपी के कब्जे से 10 लाख का गांजा जब्त किया गया है।

22 नवम्बर को मुखबीर से सूचना मिली कि टांगरपाडा तोरा बरगढ़ ओडिशा निवासी शखील बाग के द्वारा एक ट्राली बैग में अवैध रूप से गांजा रखकर दल्लीराजहरा जाने वाली ट्रेन में रिसामा रेल्वे स्टेशन से उतरकर अण्डा गांव आने की तैयारी में है।

इस सूचना पर तत्काल थाना अंडा की पुलिस टीम रिसामा पहुंच कर आरोपी को पकड़ा गया। तलाशी पर उनके कब्जे से पास रखे मेहरून कलर की ट्राली बैग के अंदर भरा रखा मादक पदार्थ गांजा, एक नग मोबाइल व नगदी रकम 1350 रूपये जब्त किया गया।

आरोपी शखील बाग द्वारा एक मेहरूम रंग के ट्राली बैग के अंदर रखे दो पालिथन में कच्चे दानेदार मादक पदार्थ गांजा को भी बरामद किया गया। जब्त गांजा 9 किलो 668 ग्राम, जिसकी कीमत 5,00,000 रूपये है।

आरोपी शखील बाग उम्र 21 वर्ष पता थाना बरगढ़ जिला बरगढ़ उडिसा के विरुद्ध थाना अण्डा में अपराध क्रमांक 118/2025 धारा 20 (ख) एनडीपीएस एक्ट कायम किया गया। आरोपी को शखील बाग को 22.11.2025 को गिरफ्तार कर न्यायालय दुर्ग पेश किया गया।

इस कार्रवाई में निरीक्षक भानू प्रताप साब हमराह सउनि सुन्दर लाल नेताम आरक्षक सुभाष चंद, आरक्षक रूपेश कोमा, योगेश गायकवाड की विशेष भूमिका रही है।

गिरफ्तार आरोपी

शखील बाग उम्र 21 वर्ष पता थाना बरगढ़ जिला बरगढ़ 

Tags:    

Similar News